पति और बच्चों के साथ कौन नहीं रहना चाहता कोई नहीं चाहता इस दुनिया में कोई महिला नहीं जाएगी ना चाहती होंगी कि वो वो अपने पति और बच्चों से अलग रहे नॉर्मल फैमिली तो हर कोई जाता है नॉर्मल जिंदगी तो हर कोई चाहता है कोई बड़ा हो या फिर छोटा दरअसल हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में अपने पति के साथ न रहने पर बात की आखिर क्यों रहती है वो अपने पति से अलग इस पर उन्होंने बात की हेमा मालिनी ने इसी पर गुस्सा निकाला और कहा कोई भी ऐसे नहीं रहना चाहता किस्मत को यही मंजूर है.
![Hema Malini confirms her separation from husband Dharmendra, family breaks up Hema Malini confirms her separation from husband Dharmendra, family breaks up](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Hema-Malini-confirms-her-separation-from-husband-Dharmendra-family-breaks-up-300x171.jpg)
इसलिए इसे स्वीकार किया है अपने आप ही इस तरह की सिचुएशन आ गई है जिसे स्वीकार करना पड़ा है कोई नहीं चाहता इस तरह की जिंदगी जो जिंदगी में जी रही हूँ पति से अलग, पति और बच्चों से अलग भला कोई महिला क्यों रहना चाहेगी लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती है जिसे एक्सेप्ट करनी पड़ती है हेमा मालिनी ने कहा कि उनकी किस्मत है की हेमा मालिनी होकर भी वो पति धर्मेंद्र के साथ नहीं रह सकती फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए इस एप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: बहू आलिया संग नीतू कपूर का ये बर्ताव देख जया-ऐश्वर्या पर उठेंगे सवाल