कोई सौतन दूसरी सौतन की तारीफ करें तो इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन बॉलीवुड की दुनिया कौन है और यहाँ कुछ भी मुमकिन है यहाँ का कौन सा रिश्ता टूट जाए और कब कौन सा रिश्ता किसके साथ जुड़ जाए ये कहना मुश्किल होता है जी हाँ इसीलिए तो फ़िल्म इंडस्ट्री को मोह माया कहा गया है जहाँ मोह माया के जाल में फंसने वाले सितारे भी असल जिंदगी में सालों भर नहीं द उम्र कई तरह की परेशानियां झेलते हैं.
कंगना ने जताई धीरेंद्र शास्त्री से शादी की इच्छा?
प्यार इस कदर सितारो की जिंदगी में बदलाव लेकर आता है कि उन्हें कई दफा नफरत का भी शिकार होना पड़ता है खैर आज हम बात कर रहे हैं eol परिवार के बारे में जैसा की आप सब जानते हैं eol परिवार में बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी कभी भी उनके पुश्तैनी घर संपत्ति पर अपना हक जताती नजर नहीं आए मथुरा में ही उन्होंने अपना आलीशान बंगलों बनाया और वही सेटल होने का फैसला लिया राजनीति से बॉलीवुड में लौटने की दिलचस्पी हेमा मालिनी किसलिए भी नहीं हुई है.
इस वजह से “जलसा” में वर्जित है रेखा की Entry, अमिताभ-जया का कड़ा कदम
क्योंकि मुंबई नगरी से जो उनका रिश्ता है सिर्फ पुराने फिल्मी सफर से ही जुड़ा रह गया है और मथुरा वृंदावन से उनका रिश्ता आज से है जी हाँ पिछले कई सालों से भारतीय जनता पार्टी की सांसद बनकर हेमा मालिनी है राजनीति में कर रही है राज, भाजपा की नेता हेमा मालिनी को राजनीति में इस कदर देखा जा रहा है डूबा पिछले कई सालों से कि उन्हें फिल्मों में आने की कोई दिलचस्पी नहीं रही क्या आपको मालूम है कि हेमा मालिनी नहीं क्यों आखिर अपनी जिंदगी को राजनीति में पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
![Hema Malini evicted from in-laws' property, when husband Dharmendra put this condition Hema Malini evicted from in-laws' property, when husband Dharmendra put this condition](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/Hema-Malini-evicted-from-in-laws-property-when-husband-Dharmendra-put-this-condition-300x171.jpg)
इसके पीछे कारण ये भी है क्योंकि धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ कभी रहे ही नहीं उनके पति कभी धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ जीवन भर के लिए उनके घर पर रहने के लिए तैयार ही नहीं थे शादी के वक्त ये शर्त हेमा मालिनी की आगे धर्मेंद्र की थी कि वो अपनी पहली पत्नी को ना तो तालाक देंगे और ना ही उनके परिवार की संपत्ति परिवार की पुश्तैनी हवेली से लेकर उनकी धन संपत्ति में हेमा मालिनी का कोई हक होगा.
सलमान ने किया रेखा से शादी का ऐलान, ख़ान परिवार की बहू बनाने को राज़ी
सारी शर्तों को मानकर सिर्फ अपने प्यार के लिए हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से धर्म बदलकर शादी कर ली लेकिन प्यार ये एक उम्र होती है कहा जाता है कि बुढ़ापे के इस उम्र में एक जीवन साथी की जो कमी होती है वो कोई और पूरा नहीं कर सकता बावजूद इसके फार्म हाउस में जब धर्मेंद्र रहते हैं तो हेमा मालिनी का मुंबई नगरी में फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ाव रखना कोई मतलब ही नहीं बनता इसलिए हेमा ने राजनीति से जुड़कर अपनी जिंदगी को इस कदर व्यस्त किया कि अकेलेपन का दर्द उन्हें ना खाये.
उन्हें अकेले पन के दर्द से गुजरना न पड़े उन्हें देओल परिवार से दूर होने का दुख कभी न सताएं उन्हें अपने ही परिवार से बाहर रहने की वजह से परिवार की संपत्ति से बेदखल करने की वजह से धर्मेंद्र से किसी तरह की बहस ना करनी पड़े क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है ये बात मानती हैं हेमा मालिनी इसीलिए मथुरा में ही अपना जीवन मर्पित करने के लिए हेमा इस उम्र में तैयार है वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और वॉट्सऐप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के बीच चल रही परेशानियों के बीच आई बड़ी खबर