लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीती हेमा मालिनी तो देओल परिवार में छा गया जश्न का माहौल, बीवी की हैट्रिक पर खुश हुए धर्मेंद्र पाजी तो बेटी ईशा देओल ने भी इन्स्टा हैंडल पर दी हेमा मालिनी को जीत की बधाई, जी हाँ बीते दिन हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत हासिल करके हैट्रिक पूरी कर दी है तो इस खुशी में देओल परिवार भी झूम उठा है.
पैसों के लिए नचनिया बनकर अमिताभ बच्चन हुए बुरी तरह शर्मसार
5,10,064 वोटों की बढ़त के साथ हेमा मालिनी जीती हैं तो वहीं धर्मेंद्र बाजी भी अब बीवी की खुशी में झूम उठी है तो आइये आपको बताते हैं की कैसे परिवार मना रहा है ड्रीम गर्ल की जीत की खुशी जी हाँ बीते दिन हेमा मालिनी ने ये बात साबित कर दी कि उन्हें लोगों को वाकई में अपनी ड्रीमगर्ल मानते हैं तभी तो विटीरियन एक्ट्रेस और बीजेपी लीडर हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की.
जुड़वां बेटों के लिए कृष्णा अभिषेक ने रखी ग्रैंड बर्थ डे पार्टी
मथुरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव समर में उतरीं हेमा मालिनी ने कांग्रेस के मुकेश धनगर को करारी शिकस्त दी मथुरा सीट पर चुनाव लड़कर हेमा तीसरी बार संसद पहुंचेगी तो इस खुशी के मौके पर सबसे पहले बधाई उनकी बेटी ईशा देओल ने दी दरअसल ईशानी मम्मी को बधाई देने के लिए इन्स्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें हेमा मालिनी की फोटो शेयर की है.

और कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा बधाई हो मम्मा हैट्रिक इस पोस्ट पर लोग भी हेमा को जीत की बधाई दे रहे है इतना ही नहीं हेमा की इस जीत से उनके पति धर्मेंद्र भी खूब खुश हैं धर्मेंद्र हेमा के राजनीतिक करियर को हमेशा से ही सपोर्ट करते आए हैं वोटिंग वाले दिन भी धर्मेंद्र बीवी और बेटी के साथ ही वोट करने गए थे तो वहीं मथुरा लोकसभा चुनाव से पहले मम्मी को सपोर्ट करने के लिए हेमा मालिनी की दोनों बेटियां मथुरा पहुंची थी.
नेहा मालिक ने मुंबई में खरीदा सपनो का आशियाना, जल्द लक्ज़री फ्लैट में हो रही है शिफ्ट
और दोनों ने जनता से हेमा मालिनी को वोट करने की भी अपील की थी ईशा और आहना देओल ने जमकर हेमा मालिनी के लिए चुनाव प्रचार किया था हालांकि हेमा को अपनी जीत की उम्मीद एग्ज़िट पोल के बाद से ही थी एक्ट्रेस 2 जून को ही मथुरा पहुँच गई थी और काफी खुश थीं उन्होंने एग्ज़िट पोल्स के आधार पर बीजेपी की भारी जीत की उम्मीद को लेकर ट्वीट भी किया था.
हेमा ने लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में मथुरा सीट जीत हासिल की है और ये अपने आपमें ही बहुत बड़ी बात है एक्ट्रेस का फिल्मों के साथ साथ पॉलिटिकल कैरिअर भी काफी शानदार रहा है आपको बता दें कि हेमा साल 2003 में पहली बार राज्यसभा पहुंची थी और फिर 2004 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली थी साल 2010 में वो भाजपा की महासचिव नियुक्त की गयी.
मुट्ठीभर हिट फिल्में देकर भी करोड़ों की मालकिन हैं सोनाक्षी सिन्हा
और साल 2011 में दोबारा राज्यसभा पहुंची 2014 में हेमा ने पहली बार मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की इसके बाद 2019 में भी हेमा मालिनी विजयी रही तो वहीं हेमा मालिनी एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ लेखिका और ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी रही है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.