हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल को लेकर एक शॉकिंग खबर आ रही है जहाँ एक तरफ ईशा देओल अपनी मदर के साथ हर जगह ऐक्टिव है चाहे दुर्गा पूजा पंडाल हो दिवाली सेलिब्रेशन हो क्रिसमस सेलिब्रेशन हो उनका बर्थडे हो या फ़िल्म इंडस्ट्री की कोई पार्टी हो हर जगह हेमा मालिनी के साथ नजर आई हैं वहीं सोशल मीडिया पर अब ईशा देओल को लेकर ये बात चल रही है की क्या ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से ऑपरेट हो गई है क्योंकि ईशा पिछले कुछ समय से भारत के साथ नजर ही नहीं आई है.
इस वजह से जया बच्चन के साथ नहीं रहती पोती आराध्या बच्चन
और ना ही उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी त्यौहार और किसी भी मौके पर अपने पति के साथ फोटो डाली हो ईशा ने अपनी दो बेटियों के साथ फोटो डाली दिवाली पर भी लेकिन भारत के साथ उन्होंने एक भी फोटो नहीं डाली और तो और हाल ही में जब हेमा मालिनी का बर्थडे सेलिब्रेशन रहा जहाँ पर पूरी इंडस्ट्री मौजूद थी उस बर्थडे पार्टी में ईशा देओल के पति भरत कहीं भी नजर नहीं आए जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों में ये चर्चा चल रही है कि क्या ईशा देओल भारत से सेपरेट हो चुकी है.
![Hema Malini's daughter Esha Deol's relationship with her husband deteriorated, divorce will happen soon Hema Malini's daughter Esha Deol's relationship with her husband deteriorated, divorce will happen soon](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/Hema-Malinis-daughter-Esha-Deols-relationship-with-her-husband-deteriorated-divorce-will-happen-soon-300x171.jpg)
बात करें देओल फैमिली की तो ये साल देओल फैमिली के लिए बहुत अच्छा रहा चाहे गदर 2 की बात हो चाहे बॉबी देओल की ऐनिमल की बात हो इनफैक्ट ईशा देओल ने सनी देओल की गदर 2 का प्रीमियर भी रखा था और वहाँ पर सनी बॉबी ईशा की बहन अहाना सभी लोग मौजूद रहे लेकिन भारत वहाँ भी नजर नहीं आए अब जो फैमिली की जो गैदरिंग हो रही है जो भी फंक्शन्स हो रहे हैं कहीं भी ईशा के साथ भारत नजर नहीं आ रहे हैं तो लोग ये कह रहे है क्या एशा भारत से सेपरेट हो चुकी है और ये बात उन्होंने सबसे सीक्रेट रखी है वेल इसकी सच्चाई क्या है ये तो कह नहीं सकते.
पत्नी जया को छोड़कर, दूसरे दिन महानायक अमिताभ ने मनाया जश्न
क्योंकि ईशा देओल की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है वहीं बात करें ईशा और भारत की तो लास्ट इयर अपने ऐनिवर्सरी पर ईशा ने भारत के साथ अपनी आखिरी फोटो डाली थी और उसके बाद उन्होंने भारत के साथ ना कोई विडीओ डाली ना ही कोई फोटो डाली ऐसे में अब लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ईशा की पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक तो है वैसे आप इस पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.