बैडएस रविकुमार वो आदमी जो चक्रवर्ती तूफानों में अपने कपड़े सुखाते हैं जो हर सुपरहिट ऐक्शन से पहले सुपरहिट डायलॉग बोलने के सिद्धांत का पालन करता है इस आदमी के बारे में सबकी अनेकों राय हो सकती है लेकिन अच्छी बात है की ये पानी बहुत पीता है खैर करीब 2 साल पहले हिमेश की इस फ़िल्म का अनाउंसमेंट टीज़र आया था उसके बाद लंबे समय तक फ़िल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया हालांकि कुछ दिन पहले फ़िल्म का ट्रेलर आया ये 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है मगर खबर ऐसी है की फ़िल्म ने रिलीज से पहले पूरी लागत वसूल कर ली.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फ़िल्म ने अपना पूरा प्रोडक्शन बजट रिकवर कर दिया है फ़िल्म के म्यूजिक राइट्स और ओमान में मिली सब्सिडी की वजह से मेकर्स ने 20 करोड़ रूपये कमा लिए है फ़िल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग ओमान में हुई थी वहां से उन्हें 4 करोड़ रूपये की सब्सिडी मिली दूसरी ओर फिल्म के म्यूजिक राइट्स 16 करोड़ में बिके हैं फ़िल्म को 20 करोड़ के बजट में बनाया गया है उसके अलावा मेकर्स ने 4 करोड़ रूपये मार्केटिंग पर खर्च किये.
- मुंबई में पकड़ा गया दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार घोटाला, शाहरुख, डॉली चायवाला, आलिया, राखी
- विवाद के बाद सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुआ सिंगर उदित नारायण न्यू किसिंग वीडियो
- बैडएस रवि कुमार मूवी रिव्यु, हिमेश रेशमिया, प्रभुदेवा, जॉनी लीवर | Badass Ravi Kumar Movie Review
बताया जा रहा है की उस बजट को डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स के जरिए रिकवर किया जाएगा हिमेश ने फ़िल्म में एक्टिंग करने के साथ साथ उसकी कहानी लिखी और म्यूजिक भी कंपोज किया, रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने फ़िल्म के लिए अपनी फीस नहीं ली उन्होंने इस बारे में बताया था मैं इस फ़िल्म के साथ प्रॉफिट शेयरिंग दिल्ली में हूँ और मैंने म्यूजिक गायिकी और एक्टिंग के लिए फीस नहीं ली उसके साथ ही हमने 1 साल तक इस फ़िल्म को बहुत अच्छे से प्लान किया ताकि कुछ भी बेवजह ना हो और बड़ी फ़िल्म होते हुए भी फालतू खर्चा ना हो.
हिमेश ने फ़िल्म के लिए 16 गाने कम्पोज किए हैं बता दें कि साल 2014 में उनकी फ़िल्म एक्सपोज़ आई थी कास्ट में हिमेश के साथ इरफान, हनी सिंह, जोया फिरोज जैसे नाम थे उनकी नई फ़िल्म बैडएस रवि कुमार भी उसी यूनिवर्स का हिस्सा हैं फ़िल्म में 80 के दशक के सिनेमा की कहानी दिखाई जाएगी बेसिकली ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि मेकर्स नॉन सीरियस ढंग से उस जोनर को तोड़ रहे हैं फ़िल्म में हिमेश के साथ कीर्ति कुल्हारी, प्रभु देवा, मनीष वाधवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी नजर आयेंगे.