क्या 37 साल की हिना कर रही है शादी, क्या कैंसर के बीच ही की दुल्हन बनने की तैयारी, बारात लेकर निकलते दिखे बॉयफ्रेंड रॉकी तो वायरल वीडियो देख फैन्स देने लगे हैं बधाई, जी हाँ टीवी की संस्कारी बहू उर्फ़ एक्ट्रेस हिना खान की शादी के बाद ही एक बार फिर टीवी डाउन का हिस्सा बन गई है आखिर एक ओर जहाँ बीते साल से एक्ट्रेस थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है तो वहीं इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल एक बालक की तरह भी खड़े हैं.
तो वहीं फैन्स इस जोड़ी को शादी के बंधन में बनते हुए देखने का इंतजार ना जाने कब से कर रहे हैं, ये दोनों बीते 11 साल से एक दूसरे के साथ जो हैं तो अब लगता है कि जल्द ही फैन्स की ये बुरादा ही पूरी होने वाली है भाई आखिर हिना के बॉयफ्रेंड को बारात लेकर निकलते हुए जो देखा गया है दरअसल बीते दिनों हिना अपने बॉयफ्रेंड के साथ मायानगरी में स्पॉट हुईं इस जोड़ी को टोटल देसी लुक में कैप्चर किया गया, हिना जहाँ येलो कलर की हेवी डिज़ाइनर सूट में नजर आईं.
इसे भी पढ़ें: दुर्व्यवहार के मामले में विद्रोही बच्चा अपूर्वा मुखीजा को पुलिस पकड़कर थाने ले गयी
तो वहीं उनके बॉयफ्रेंड रॉकी भी लाइट कलर के कुर्ता सलवार में नजर आए इस दौरान पैपराजी को इस जोड़ी ने जमकर पोज भी दिए तो दोनों जैसे ही शो के सेट पर आते हैं तो शानदार अंदाज में इन दोनों का वेलकम भी किया जाता है. टीवी की सिमर दीपिका कक्कड़ से लेकर निक्की तम्बोली समेत बाकी ऐसे सितारे नाचते हुए नजर आए कि वो हिना और रॉकी की बारात का हिस्सा बने, वहीं शो की सबसे सीनियर सदस्य उषा नाडकर्णी आरती के साथ इस कपल का स्वागत करती है.
वहीं हिना का वायरल वीडियो देखने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स कन्फ्यूजन में आ गए हैं तभी तो एक यूजर नेम से इनसे पूछा है क्या हिना की शादी है तो एक दूसरे ने ये भी लिखा है मुझे उम्मीद है कि आप सच में शादी कर रहे हैं तो एक यूज़र ने ये भी पूछ लिया ये किसकी शादी हो रही है तो हिना के एक फैन ने कॉमेन्ट किया है आई विश आपकी शादी हो जाए तो वहीं आपको ये बता दें की ये विडिओ रिऐलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के सेट का है.

रिपोर्ट के मुताबिक हिना और रॉकी शो में गेस्ट होंगे और ये थीम वाला स्पेशल एपिसोड हो सकता है बात यहाँ हिना रॉकी की करें तो इनकी शादी और यहाँ तक कि इनके अलग होने की खबरें भी मीडिया डाउन का हिस्सा बन चुकी है. हां वो बात अलग है कि ये दोनों हर मौके पर एक दूसरे का साथ देते हुई नजर आते हैं इन दोनों की मुलाकात साल 2009 में टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता के सेट पर हुई थी शो में हिना लीड एक्ट्रेस थीं.
और रॉकी वहाँ सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे धीरे प्यार भी परवान चढ़ने लगा, इसके बाद हिना और रॉकी रिलेशनशिप में आ गए और अब ये कपल करीबन 11 सालों से एक साथ है और एक दूसरे से बेइंतहा प्यार भी करता है हालांकि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है हाँ वो बात अलग है कि दोनों साथ में ही रहते है और हिना की कैन्सर की जर्नी में रॉकी उनकी ढाल बनकर खड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 7