कैंसर से जंग के दौरान सिर मुड़वाए नजर आईं हिना खान, कीमोथेरेपी और सर्जरी के बाद हिना ने खोए खूबसूरत घने बाल, अपने जज्बे से कैंसर को हराने में जुटी है हिना हैट पहन हिना ने दिखाया अपना न्यू लुक जी हाँ थर्ड स्टेज के प्रेस कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने एक बार फिर दिखाया है अपना जज्बा और हौसला, हिना ने अपना सिर मुंडवा लिया है कौन खूबसूरत घने बालों को खो दिया है जो कभी उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगाया करते थे.
मुस्लिम धर्म अपनाने के ख़िलाफ़ गौरी ख़ान ने भरी हुंकार
सिर मुंडवाए हिना का न्यू लुक सामने आया है जिसमें ऐक्ट्रेस सिर पर हैट लगाए दिख रही है जैसे कि सब जानते हैं कि इसी महीने की शुरुआत में हिना ने अपने लंबे बाल कटवाकर छोटे करवा लिए थे ब्वॉय कट बाल कटवाते हुए हिना ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें ऐक्ट्रेसस खुद अपने बाल कैंची से काटती हुई नजर आई थीं ऐक्ट्रेस को इस तरह बाल कटवाते देख उनके फैन्स काफी भावुक भी हो गए थे.
अभी! अभी! हाईकोर्ट ने कंगना रनौत पर ढाया क़हर, बुरी खबर
और अब एक बार फिर हिना ने अपनी हिम्मत का परिचय दिया है कीमोथेरेपी और सर्जरी के बाद आज इन्होंने अपना सिर पूरी तरह से क्लीन शेव कर लिया है दरअसल हिना खान ने हाल ही में अपने एक नया वीडियो इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है इस वीडियो में हिना अपनी स्किन और पिगमेंटेशन की बात कर रही है व्हाइट कलर की लूज टी शर्ट और पजामा पहने हिना फैन से अपने स्किन केयर ट्रीटमेंट के बारे में बातें कर रही है.
![Hina Khan suffering from cancer shaved her head...hair fell rapidly after chemotherapy Hina Khan suffering from cancer shaved her head...hair fell rapidly after chemotherapy](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Hina-Khan-suffering-from-cancer-shaved-her-head.hair-fell-rapidly-after-chemotherapy-300x171.jpg)
हालांकि इस दौरान फैन्स का ध्यान जिस ओर गया वो उनका सिर है हिना ने अपने सिर पर ब्लैक हैट पहनी है बावजूद इसके टोपी के किनारों से उनका शेव किया हुआ सिर नजर आ रहा है जिसे देख समझना आसान है कि एक्ट्रेस ने अपने बाल पूरी तरह से कटवा लिये है और उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है हालांकि अपने बाल हेड को छिपाते हुए वह चेहरे पर मुस्कान लिए अपना काम जारी रखे हुए है.
गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर से शादी कर रहे हैं सलमान खान?, जल्द बजेगी शहनाई
हिना का ये हौंसला देख फैन्स एक बार फिर उनकी हिम्मत के कायल हो गए हैं बता दें कि एक्ट्रेस कीमो सेशन्स ले रही है बीते दिन ही एक्ट्रेस ने इन्स्टा स्टोरी सेक्शन एक तस्वीर शेयर की है जिसमें हॉस्पिटल रूम और एक ट्रे पर रखा एक बाउल नजर आ रहा है इस बाउल पर केडीएएच यानी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल का नाम भी छापा है.
यानी हिना अपने आगे के ट्रीटमेंट के लिए फिलहाल हॉस्पिटल में अडमिट है गौरतलब है कि जुलाई महीने में हिना की कैंसर सर्जरी भी हुई थी साथ ही एक्ट्रेस की कीमोथेरेपी भी चल रही है ऐसे में कीमोथेरपी की वजह से हिना के बालों का झड़ना शुरू हो गया तो इसे देखते हुए हिना ने बाल मुंडवाने का मुश्किल फैसला लिया बता दें कि हिना खान स्टेज थ्री के ब्रेस्ट कैंसर से पूरी हिम्मत के साथ दो- दो हाथ कर रही है.
करिश्मा कपूर को घर बुलाकर सैफ़ अली ख़ान ने उतारा ग़ुस्सा
कैंसर के सामने हिना ने अपने घुटने नहीं टेके हैं हिना लगातार खुद को खुश रखने की कोशिश भी कर रही है और फैन्स को मोटिवेट भी कर रही है आप हिना खान को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.