कैंसर स्टेज थ्री से जूझ रही हिना खान ने पहली कीमोथैरेपी के ट्रीटमेंट के बाद अब अपने बाल किस तरह से कटवाए उसकी बेटियों उन्होंने शेयर की हैं जी हाँ हिना खान काफी भावुक हुईं जी हाँ सलून पहुँचकर हिना खान ने शॉर्ट हेयरकट लिया है वो इसलिए क्योंकि सबको पता है कि हिना खान कैंसर डायग्नोस के बाद केमो ट्रीटमेंट की शुरुआत कर चुकी है और केमो ट्रीटमेंट की वजह से उनके बाल पूरी तरह से चले जाएंगे.
कैंसर पीड़ित हिना खान को भी ट्रोलर्स ने सुना दी खरी-खोटी
उन्हें पता है और इसलिए उन्होंने पहले ही ऐसा हेयरकट ले लिया है ताकि उन्हें दुख ना हो लंबे लंबे बाल गिरने के इससे पहले सोनाली बेंद्रे का भी ऐसा ही विंग कैंसर से उनके ट्रीटमेंट के वक्त भी कीमो जब वो ले रही थी तो हेयरकट की वीडियो सामने आई थीं सोनाली भी काफी बुरी तरीके से रोई थी हिना भी अपने खूबसूरत बाल खोने के बाद इस तरह से रोती हुई तो नजर नहीं आई हंसते में इस मुश्किल घड़ी का सामना करती नजर आई सबसे पहले उन्होंने अपने बाल खुद ही काटे हैं.
![Hina Khan's long hair is gone, this condition is due to breast cancer stage 3 Hina Khan's long hair is gone, this condition is due to breast cancer stage 3](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Hina-Khans-long-hair-is-gone-this-condition-is-due-to-breast-cancer-stage-3-300x169.jpg)
फिर सलोन में उनके हेयर स्टाइलिश ने बाकी उनके हेयर्स को काट कर उन्हें नया हेयरस्टाइल दिया है हिना खान इस नए हेयर स्टाइल को लेकर खुश हैं और और खुद को इस नए नॉर्मल लाइफ के साथ एडजस्ट कर रही है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.
कैसे कैंसर की बदौलत बदला हिना खान का लुक, अब पहचानना भी हुआ मुश्किल