टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा है कि बिग बॉस में कंटेस्टेंट विक्की जैन अपनी वाइफ अंकिता लोखंडे के साथ रिश्तों को लेकर क्रिटिसाइज किए जा रहे हैं खैर आज हम बात करेंगे इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में 100 करोड़ रुपए के मालिक बताये जाते हैं विक्की जैन क्या आपको मालूम है महावीर इंस्पायर ग्रुप को लेकर मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर विक्की जैन की कमाई कितनी बड़ी तादाद पर है.
Amitabh Bachchan से लंबे हैं Abhishek? Aishwarya Rai से लंबी हैं ननद? फैमिली में कौन कितना लंबा?
जी हाँ महावीर इंस्पायर ग्रुप जो कि ड्राइवर्स बिज़नेस पोर्टफोलियों स्पिनिंग को ट्रेडिंग वर्सरी ऑपरेशन लॉजिस्टिक पावर जेनरेशन डायमंड्स और रियल एस्टेट से जुड़े हुए हैं उसके मैनेजिंग डायरेक्टर विक्की जैन की एस्टिमेटेड नेटवर्थ आज के समय में 100 करोड़ रूपये प्लस बताई जा रही है कुछ अखबारों के माध्यम से ये खबर आई है जी हाँ बिग बॉस सीज़न फ़िल्म 17 में नजर आ रहे है विक्की जैन और वी अरबों रुपये के मालिक हैं इतनी संपत्ति जो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के पास भी नहीं जितनी विक्की और अंकिता लोखंडे के पास है.
बहू ऐश्वर्या की हरकतों से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, सरेआम चेहरे पर झलका दर्द
आज हम आपको ये जानकारी देना चाहेंगे खास तौर पर कि विक्की और अंकिता साथ मिलकर तो और भी बड़ी संपत्ति के मालिक हैं लेकिन विक्की जैन के पास अपनी खुद की कमाई इतनी बड़ी दौलत है यही कारण है कि अंकिता विक्की के पैसों को लेकर भी ट्रोल हुई थीं ये कहा जा रहा था कि अंकिता ने विक्की जैन से सिर्फ उनके पैसों के लिए शादी की है जी हाँ हालांकि विक्की जैन इतने बड़े बिजनेसमैन है कि अंकिता लोखंडे जब विक्की की वाइफ बनी तो उन्होंने अपनी दिल की हर बात ज़ाहिर की.
![Horrific revelation on Bigg Boss fame Vicky Jain's profession worth billions of rupees Horrific revelation on Bigg Boss fame Vicky Jain's profession worth billions of rupees](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/Horrific-revelation-on-Bigg-Boss-fame-Vicky-Jains-profession-worth-billions-of-rupees-300x171.jpg)
ये मोहब्बत की कहानी है जिसे उन्होंने शादी का नाम देकर पूरा किया है लेकिन बिज़नेसमैन विक्की जैन अब स्टार भी बन चुके हैं जो कि बिग बॉस जैसे शो में काफी पॉपुलैरिटी गेन कर रहे हैं तो वही इसी के साथ साथ आपको बता दें कि विक्की जैन की जो ऑक्यूपेशन की हमने आपको बात बताई है बतौर बिज़नेस टाइकोन विक्की जैन ये महावीर प्रोफेशनली काफी बड़े स्तर पर हासिल की है जी हाँ महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और बिजनेसमैन विक्की जैन मोस्ट बिजनेस के वर्ल्ड में मोस्ट सक्सेस्फुल सेलिब्रिटी के तौर पर जाते हैं.
पैसों की मोहताज माला सिंहा ने बेचा अपना घर, बुढ़ापे में उठाया ये कदम
इतना ही नहीं मुंबई टाइगर्स की टीम जो है बॉक्स क्रिकेट लीग की इस टीम के ऑनर को ऑनर भी है विक्की जैन यानि कि डिफरेंट डबल्स ने उनके पैसों के इन्वेस्टमेंट से बताई जाती है एमबीए कंप्लीट करने के बाद विक्की ने फैमिली बिजनेस को जॉन किया ये उनका फैमिली बिज़नेस है जो कि लॉजिस्टिक पावर प्लांट और रियल स्टेट से लेकर डायमंड को लेकर डील करती है बिलासपुर में फिलहाल आप क्या कहेंगे इस पर हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.