पुष्पा 2 द रूल जमकर पैसा पिट रही है अल्लू अर्जुन की फ़िल्म इंडिया में 900 करोड़ रूपये से ज्यादा का बिज़नेस कर चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जल्द ही ये 1500 करोड़ रूपये का क्रॉस कलेक्शन भी कर देगी. रिलीज के बाद फिल्म से जुड़े लोग लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं हाल ही में रश्मिका मंदना ने भी बॉलीवुड हंगामे से बात की, वहाँ उन्होंने पीलिंग्स गाने की मेकिंग का किस्सा सुनाया, फ़िल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद इस गाने को शूट किया गया था.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 13
जब ये गाना आया तब इसके स्टेप्स की बहुत आलोचना हुई थी खैर रश्मिका ने बताया कि इस गाने के शूट के दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन को चोटिल कर दिया रश्मिका ने इस गाने पर कहा वो मेरी लाइफ की सबसे मुश्किल कोरियोग्राफी थी वो मेरे लिए अब तक के शूट किए गए गानों में सबसे मुश्किल था पीलिंग्स का सबसे ट्रिकी पार्ट ये था की जब हमने फ़िल्म प्रोमोट करना शुरू किया था तब इस गाने पर काम किया हमारे पास इसे शूट करने के लिए चार 5 दिन थे.
और पुष्पा के शूट में कोई भी गाना इतने समय में शूट नहीं हुआ था सामी श्रीवल्ली से लेकर सभी गाने इससे ज्यादा दिनों में शूट हुई है क्योंकि हम चाहते थे की सब कुछ परफेक्ट हो फिर अचानक से पीलिंग्स जाता है पूरे गाने में सर यानी की अल्लु अर्जुन मुझे गोद में उठाने वाले थे मैंने कहा की मुझे उठाए जाने को लेकर फोबिया है मैंने कभी भी किसी को खुद को उठाने नहीं दिया है क्योंकि मुझे बहुत डर लगता है.
लेकिन इस गाने में सर को मुझे उठाकर डांस भी करना था इस दौरान मैंने अपने डर को दूर जाने दिया रश्मिका से आगे पूछा गया कि गाने में इतने तेज स्टेप्स थे तो ऐसे में क्या किसी को चोट आई थी रश्मिका ने इस पर कहा वो बहुत मुश्किल था मेरे हाथ में खिंचाव आ गया मेरी एड़ी में खिंचाव आ गया था मेरे वजह से अल्लू अर्जुन को भी कई बार चोट आईं 1 दिन हम कोई स्टेप कर रहे थे और मेरी चूड़ी से उनके हाथ पर चोट लगी.
और उनके हाथ से खून बहने लगा मुझे इतना बुरा लगा की मैंने उनका हाथ पकड़ा और कहा कि आप यहीं रुकिए फिर उनके हाथ पैर बैंडेड लगाई वो कह रहे थे की ये डान्स है ये सब होता रहता है पुष्पा 2 के बाद अब पुष्पा 3 द रैंपेज भी आने वाली है मीडिया रिपोर्टस की मानें तो 2028 या 2029 में ये फ़िल्म फ्लोर पर जाएगी बताया जा रहा है की विजय देवरकोंडा पुष्पा 3 के मेन होने वाले हैं वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 14