वरुण धवन की बेबी जॉन पूरे हो हल्ले के साथ 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी ये एक हॉली डे रिलीज थी मेकर्स को उम्मीद थी कि क्रिसमस की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिलेगा ऐसा हुआ भी और ट्रेन वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक बेबी जॉन को करीब 12.5 करोड़ रूपये की ओपनिंग मिली वरुण की जुड़वा टू और एबीसीडी टू को इससे बड़ी ओपनिंग मिली थी बेबी जॉन के ओपनिंग कलेक्शन में चोट पड़ने के दो कारण हैं अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल, पुष्पा टू 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी.
फिल्म तभी से ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही हूँ निरंतर नए रिकॉर्ड भी बना रही है फिल्म इंडिया में 1100 करोड़ रूपये से ज्यादा कम कलेक्शन कर चुकी है ये अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्म बन गई है और सिर्फ इतना ही नहीं ये सबसे ज्यादा कमाऊ हिंदी फ़िल्म भी बन चुका है पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में उतरे 21 दिन हो चुके हैं फिर भी फ़िल्म की कमाई धीमी नहीं पड़ रही. सैकनिल्क के मुताबिक पुष्पा 2 ने अपने 21वें दिन करीब 19 करोड़ रूपये जोड़े.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
इसे जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ भी मिल रहा है उसी का नतीजा है कि फ़िल्म लगातार पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नए बना पा रही है बाकी ऐसा नहीं है की बेबी जॉन को पहले दिन सिर्फ पुष्पा 2 से ही नुकसान हुआ. 20 दिसंबर को मिफासा: द लायन किंग रिलीज हुई फ़िल्म ने क्रिसमस वाले दिन 14 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया बेबी जॉन इस मामले में पीछे रह गयी फिर फिल्म अच्छे रिव्युस के साथ नहीं खुली, भले ही मीडिया रिव्युस में वरुण और कीर्ति सुरेश की तारीफ हुई हो.
लेकिन हर जगह इस बात का जिक्र मिल रहा है की फ़िल्म के साथ नहीं नहीं कर पाती, बेबी जॉन विजय जोसेफ की फ़िल्म थेरी का हिंदी रीमेक थी वरुण ने कहा था कि ये पूरी तरह से तमिल फ़िल्म का रीमेक नहीं है बल्कि उन्होंने कुछ बदलाव किए हैं मगर ऐसा फ़िल्म देखते हुए महसूस नहीं होता थेरी ने साल 2016 में जो गलतियाँ की थीं बेबी जॉन उन्हें 2024 मेव दोहरा रही है ऊपर से रीमेक फिल्मों को लेकर ऑडियंस के बीच एक निगेटिव सेंटिमेंट भी हैं.
थेरी के डब वर्जन इंटरनेट पर उपलब्ध हैं ऐसे में लोगों की ये भी राय रहती है की वही फ़िल्म फिर से देखने सिनेमाघरों में क्यों जाया जाए बेबी जॉन की बात करें तो इसे कलीस ने डायरेक्ट किया है एटली फिल्म के प्रेजेंटर है फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ जैसे ऐक्टर्स काम किया वैसे अगर आपने पुष्पा 2, मुफासा और बेबी जॉन तीनों फ़िल्में देखी हैं तो आपको इनमें से कौन सी फ़िल्म सबसे अच्छी लगी हमें कॉमेन्ट में जरूर बताएं.