अंबानी जिस क्रूज पर कर रहे हैं पार्टी उसका किराया कितना है, तीन दिनों के बैगेज का कितना आता है खर्च, ये क्रूज़ कितने देशों की सैर करवाता है, इस लक्जरी क्रूज पर क्या क्या सुविधाएँ है, जी हाँ गुजरात में मुकेश अंबानी के बेटे आनंद के प्री वेडिंग फंक्शन में हुआ था हजारों करोड़ का खर्चा, तो दूसरी बार के प्री वेडिंग जश्न में पानी की तरह पैसा बहाने वाले हैं.
सर्जरी के 9 दिन बाद दिखी राखी सावंत की पहली झलक
अंबानी तीन दिनों तक बुक की है फैन्स क्रूज़, तो इसके 1 दिन का किराया जानकर आप रह जाएंगे हैरान आइये फिर बताते हैं आपको कि आखिर इस शिव को बुक कराने के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ती है पहले तो हम आपको ये बता दें की एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन इटली में लग्जरी क्रूज शिप पर कर रहे हैं.
अभिषेक- ऐश्वर्या की अनबन पर जया बच्चन ने निकाली भड़ास
इस क्रूज पर राधिका मर्चेंट और अनंत की प्री वेडिंग सेरेमनी होगी वो तमाम लग्जरी सुविधाओं से लैस है ये एक तैरता हुआ फाइव स्टार होटेल है बिस्किट कीमत इतनी है कि आपको जानकर हैरानी हो जाएगी माल्टा में बने इस क्रूज का नाम सेलिब्रिटी ऐसेट है ये क्रूज़ 28 मई को इटली के बालेनो पोर्ट से रवाना होगा जो 4280 किलोमीटर का सफर तय कर सफर फ्रांस पहुंचेगा.
![How much is the holiday package of the cruise on which Mukesh Ambani is partying How much is the holiday package of the cruise on which Mukesh Ambani is partying](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/How-much-is-the-holiday-package-of-the-cruise-on-which-Mukesh-Ambani-is-partying-300x171.jpeg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलिब्रिटी ऐसेंट क्रूज शिप को बुक करने के लिए एक शख्स को $900 यानी लगभग ₹75,000 खर्च करने पड़ते हैं लेकिन इसकी कीमत शिप के ट्रेवल और पैकेज के मुताबिक तय की जाती है तो वही रिपोर्ट में कहा जा रहा है की ऐसे में अंबानी के 800 गेस्ट जिसमें 300 वीआईपी मेहमान हैं उनका खर्चा लगभग 7,00,00,000 के आसपास पहुँच रहा है.
वहीं इन मेहमानों की खातिरदारी के लिए 600 हॉस्पिटैलिटी स्टाफ होंगे क्रूज के पैसेंजर कैपेसिटी की बात करें तो ये लगभग 3279 है हालांकि अपने 800 गेस्ट के लिए मुकेश अंबानी ने कितने रुपये खर्च किए हैं इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है इस क्रूज पर 17 टेक, सनसेट बार, पूल टेक, रिसोर्ट टेक, रिट्रीट जैसी तमाम लग्जरी सुविधाएं दी गई है.
इसके साथ ही क्रूज पर एक लैब पूल दो हॉट टब पूल यहाँ तक कि वॉकिंग जॉगिंग के लिए ट्रैक भी है वहीं क्रूज़ में पेंटहाउस सुइट में बेडरूम ड्रेसिंग रूम लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया भी है हर किसी के फेवरेट ओरी ने सेलेब्स को दिए गए स्ट्रीट की झलक भी फैन्स को दिखा दी है आपको बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई में होनी है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा गिरफ्तारी से पहले सिद्धिविनायक मंदिर गए
लेकिन इससे पहले दोनों की दूसरी प्री वेडिंग सेरेमनी 28 मई से 30 मई के बीच होगी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की सेकंड प्री वेडिंग सेरेमनी इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते होगी कहा जा रहा है कि इस प्री वेडिंग में शामिल होने जा रहे हैं फिल्मी सितारे इटली के पलेर्मो शहर से एक रूस की जर्नी शुरू करेंगे हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके ये सितारे स्वीट वैशिया कोट पहुँचेंगे.
हालांकि इसके बाद क्रूज की अगली डेस्टिनेशन जेनेवा के पास बसा पोर्टोफिनो शहर है कहा रहा है कि इस शहर में अंबानी परिवार ने अपने मेहमानों के लिए खास लंच का इंतजाम कर रखा है और इसके लिए पोर्टोफिनो के कई विला किराये पर लिए गए हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.