हर साल की तरह इस बार रेखा की बसीरा रंगों का त्योहार होली का खास नजारा देखने को नही मिला बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा क्यों सेलिब्रेट नहीं करती है होली ये सवाल आज भी लोगों की सही में दौड़ रहा है जी हाँ 69 साल की हो चुकीं रेखा जो कि बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने रंगीन अदाकारी से सबका दिल लूटा.
नशे में चूर पत्नी ट्विंकल को इस हालत में देख शर्म से पानी हुए अक्षय कुमार
और हमेशा मंच पर अपनी अदायगी से अपनी खूबसूरती से अपने हुस्न से सिर्फ और सिर्फ महफिल को सजाया लेकिन होली की महफिल में क्यों नजर नहीं आती है रेखा जहाँ बच्चन परिवार में जश्न ए बहार देखने को मिला होली के त्योहार पर वहीं रेखा की बसीरा में सुना रह गया होली का खास नजारा.
ऐश्वर्या-अभिषेक से दूर होने वाली है बेटी आराध्या
जी हाँ होली त्योहार एक बार फिर से रेखा के घर नहीं माना और एक बार फिर से रेखा जो होली की मौके पर नजर नहीं आई लोगों के बीच दूर दूर तक घर में रही वो अकेली वो फिर से रही सवालों में क्या वजह है कि रेखा होली नहीं खेलती ये सवाल फिर लोगों के ज़हन में दौड़ा याद हो कि फ़िल्म सिलसिला में जिस तरह से रेखा और अमिताभ एक साथ ऑन स्क्रीन होली के मौके पर खास अंदाज में रोमैन्टिक टीम के दौरान एक दूसरे पर रंग छिड़के थे.
![Immediately after Holi, this painful secret related to Rekha's house Basera was revealed Immediately after Holi, this painful secret related to Rekha's house Basera was revealed](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Immediately-after-Holi-this-painful-secret-related-to-Rekhas-house-Basera-was-revealed-300x171.jpg)
वह दिन आज भी लोग नहीं भूलते कई बार रियलिटी शो के सेट पर भी रेखा अपने चेहरे पर गुलाल लगाती है और पुराने दिनों को याद करती हैं लेकिन असल जिंदगी में रेखा रंगों से क्यों दूर भागती है क्या अपनी बेरंगीन ज़िंदगी में वो रंग भरने को होली का मौका सही नही समझती.
आतिफ़ असलम की प्रेग्नेंट पत्नी के साथ हुई थी ये भयानक घटना
या वाकई में उनकी जिंदगी में जो रंग हमेशा के लिए चला गया पति के गुजर जाने के बाद वो रंग अब अपनी जिंदगी में लाने के लिए वो होली के त्योहार को कभी सेलिब्रेट नहीं करना चाहती फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.