एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के निधन के तुरंत बाद सुपरस्टार सलमान खान रात के 3:00 बजे शूटिंग कैंसिल कर शो छोड़ चले आए थे लीलावती अस्पताल देखने के लिए बाबा सिद्दीकी को अंतिम बार, बाबा सिद्दीकी के साथ सलमान की दोस्ती काफी पुरानी है सलमान काफी टूटे हुए नजर आए सलमान जिनके घर पर पिछले कुछ महीने पहले फायरिंग हुई उन्हें वॉ*र्निंग तक दी गई और उसके बाद बताया गया अब चेतावनी नही, बल्कि सीधा टारगेट बनाया जाएगा सलमान को.
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीक़ी की बॉडी से जुड़ी दिल दहलाने वाली रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टर का खुलासा
ऐसे में सलमान खान खान जो विश्नोई गैंग के टारगेट पर सबसे पहले है उनकी जान को और ज्यादा खतरा बढ़ गया है क्योंकि बांद्रा इलाके में ही ये वारदात हुई है और बांद्रा में ही है सलमान का आशियाना गैलेक्सी अपार्टमेंट है ऐसे में सलमान के परिवार ने बड़ा कदम उठाया है गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तादाद बढ़ने के बाद परिवार ने इंडस्ट्री में मौजूद सलमान के सभी दोस्तों और करीबियों से मैं रिक्वेस्ट किये कि वो एक्टर से मिलने ना जाए.
![Immediately after the death of Baba Siddiqui, a mountain of sorrow fell on the Khan family regarding Salman KhanImmediately after the death of Baba Siddiqui, a mountain of sorrow fell on the Khan family regarding Salman Khan Immediately after the death of Baba Siddiqui, a mountain of sorrow fell on the Khan family regarding Salman Khan](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Immediately-after-the-death-of-Baba-Siddiqui-a-mountain-of-sorrow-fell-on-the-Khan-family-regarding-Salman-Khan-300x171.jpg)
हाँ ये सच है कि परिवार ने ज़ाहिर किया है अपनी तरफ से चिंता की सलमान खान से मिलने के बहाने कोई भी उनकी जान पर देखा जाए तो हमला कर सकता है इसलिए किसी को भी सलमान से मिलने नहीं दिया जा सकता फ़िलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की मौत के पीछे लॉरेंस बिस्श्नोई का हाथ, पुलिस ने किया कन्फर्म