सलमान खान पिछले 30 सालों से ज्यादा समय से बॉलीवुड पर राज़ कर रहे हैं और उनका देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम शानदार फ़िल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है इसी के साथ सलमान खान बेशुमार धन दौलत की कमाई भी करते हैं.
सानिया मिर्ज़ा के घर में बजने वाली है शहनाई
लेकिन सलमान खान की इस अथाह संपत्ति का वारिस कौन होगा बता दें कि सलमान खान 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं वो बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड ऐक्टर्स में से हैं और उनकी हर फ़िल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी करती हैं सलमान खान को लेकर अक्सर सवाल उठता है कि आखिर उनकी इस अकूत संपत्ति पर किसका हक होगा.
बड़ी खबर! करीना कपूर ख़ान पर लटकी गिरफ़्तारी का तलवार
दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक खाली में अरबाज खान के बेटे अरहान खान के पॉडकास्ट में अरबाज और सोहेल खान पहुंचे थे इस दौरान दोनों ने सलमान खान के प्रॉपर्टी को लेकर बात की और इस दौरान अरबाज और सोहेल खान ने कहा कि सलमान खान अकेले रह रहे हैं इसी दौरान ये भी ज़िक्र हुआ कि आखिर इस पूरी प्रॉपर्टी का मालिक कौन होगा.
![In whose name will Salman Khan transfer his property worth Rs 3000 crore In whose name will Salman Khan transfer his property worth Rs 3000 crore](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/In-whose-name-will-Salman-Khan-transfer-his-property-worth-Rs-3000-crore-300x171.jpg)
और कौन और कितने हिस्से में इसका बंटवारा होगा तो बता दें कि सलमान खान ने शादी नहीं की है और अब वो शादी में इंटरेस्टेड भी नहीं है ऐसे में ये सवाल उठना तो लाजमी है की क्या सलमान खान अपने परिवार वालों को ही अपनी प्रॉपर्टी का वारिस बनाएंगे रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की संपत्ति के चार हिस्से किए जाएंगे.
अभी! अभी! माधुरी दीक्षित से जुड़ी बेहद बुरी खबर
गौरतलब है कि सलमान की लाइफ में उनके दोनों छोटे भाई अरबाज और सोहेल और दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता काफी अहमियत रखते हैं और वो चारो के बराबरी का दर्जा देते हैं और खूब प्यार भी करते हैं ऐसे में सलमान खान को अगर कुछ होता है तो उनके सारी प्रॉपर्टी उनके चारों भाई बहनों के बीच बराबर बंट जाएगी सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें.
तो डॉक्टर ने हाल ही में अपनी ईद 2025 पर रिलीज होने वाली फिल्म सिकंदर के अनाउंसमेंट की थी इसके अलावा भी ऐक्टर कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएँगे सलमान खान जल्द ही बिग बॉस ओटीटी 3 भी होस्ट करते हुए नजर आएँगे फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
हेमा मालिनी के करोड़ों के ज़ेवरात और ये हैं अरबों की धन सम्पत्ति
Mai single hu bhai mujhe hi urjest kar Lena chahiye