दिवाली से पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सुनाई खुशखबरी, शादी के चार महीने बाद ही माँ बनने वाली हैं सोनाक्षी, तस्वीरों में दिखी बेबी बंप की झलक बेटी के हाथ पीले करते ही नाना बनने वाले हैं पापा शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की गुड न्यूज़ का दावा हम नहीं कर रहे हैं और ना ही ऐसी कोई भी खुशखबरी इस न्यूली मैरिड कपल ने सुनाई है बल्कि सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की चर्चा तो मिसेस इकबाल की लेटेस्ट तस्वीरों की वजह से छिड़ी है.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने क्यों उठाया बेटे सनी के खिलाफ ये सख्त कदम
जी हाँ सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे हैं शादी के चार महीने बाद ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के कयास, वो भी कुछ तस्वीरों की वजह से जिन्हें देखकर सोनाक्षी सोनाक्षी के फैन्स ना सिर्फ एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की बातें कर रहे हैं बल्कि उन्हें तो एक्ट्रेस के बेबी बंप की झलक भी दिख गयी है दरअसल हाल ही में सोनाक्षी ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है और रेड कलर का हेवी अनारकली सूट पहने सोनाक्षी पति जहीर के साथ बेहद हैप्पी मूड में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने खोले बेटे सनी देओल से जुड़े ये बड़े राज़
दोनों ही अपने पेट डॉग के साथ खेलते नजर आ रहे हैं हालांकि इन तस्वीरों को देखकर ही फैन्स ने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगा दी शुरू कर दी है लोगों का कहना है कि शादी के चंद महीनों बाद ही सोनाक्षी और जहीर ने अपनी फैमिली को बढ़ाने का फैसला कर लिया है 37 साल की सोनाक्षी शादी के चार महीने बाद ही माँ बनने वाली है कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्हें इन तस्वीरों में सोनाक्षी के बेबी बंप की झलक भी दिख गई हैं.
![Is Sonakshi Sinha pregnant, Zaheer Iqbal will soon become a father Is Sonakshi Sinha pregnant, Zaheer Iqbal will soon become a father](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Is-Sonakshi-Sinha-pregnant-Zaheer-Iqbal-will-soon-become-a-father-300x171.jpg)
जिन्हें वो अपने लंबे और ढीले सूट से छिपाने की कोशिश कर रही हैं तस्वीरें शेयर करते ही सोनाक्षी के कमेंट बॉक्स में बधाईयों की कतार भी लग गई है एक शख्स ने लिखा है प्रेगनेंसी के लिए बधाई, एक और ने कमेंट किया है जल्द ही छोटा बेबी पाने के लिए बधाई, एक यूज़र ने सवाल पूछा है क्या ये प्रेग्नेंट हैं, बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूं सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी का शोर बचा है.
यह भी पढ़ें: सनी देओल को आयी पिता धर्मेंद्र की याद सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
बीते दिनों भी गॉसिप्स के गलियारों में बॉलीवुड की दबंग लेडी सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी की खबरों ने ज़ोर पकड़ा था तब सोनाक्षी सिन्हा को अपने पति जहीर इकबाल के साथ बांद्रा के मिजू रेस्ट्रॉन्ट में स्पॉट किया गया था रेस्टोरेंट से बाहर आकर इस कपल ने पेप्स को जमकर पोज़ भी दिए थे तब लोगों का ध्यान सोनाक्षी के उस जेस्चर पर जा टिका था जिसे देख लोग उनके बेबी बंप दिखने की बातें सोशल मीडिया पर करने लगे थे लोगों का कहना था कि सोनाक्षी ने अपने हैंड बैग से बेबी बंप छुपाने की कोशिश की है.
हालांकि अभी तक सोनाक्षी या फिर जहीर की तरफ से कपल की प्रेग्नेंसी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन खबरों के बाजार में ये चर्चा जोरों शोरों से हो रही है कि सोनाक्षी और जहीर शादी के सालभर के भीतर ही दो से तीन हो जाएंगे हर दिग्गज ऐक्टर शत्रुघ्न सिन्हा जल्द ही नानू बन जाएंगे फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों पर लगा विराम! मिल गया प्यार का बड़ा सबूत