जाट पर आई बड़ी और झन्नाटेदार अपडेट, विलेन के साथ होगी सनी पाजी की कड़ी टक्कर, सनी देओल का साथ देंगी ये आठ एक्ट्रेसेस, तो फिर कौन कौन सी हैं ये हिरोइनें जो सनी देओल के साथ आकर दुश्मनों के छक्के छुड़ा देंगी आइए जानते हैं. दरअसल गदर 2 की अपार सक्सेस और फ़िल्म को मिल रहे अपार प्यार के बाद सनी देओल गोपीचंद मालिनी की फ़िल्म जाट में नज़र आने के लिए पूरी तरह से तैयार है टीज़र के बाद मेकर्स ने एक दमदार फर्स्ट पोस्टर के साथ रिलीज की तारीख का खुलासा भी किया था.
ये फ़िल्म उनकी सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है, इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था की सनी देओल के किरदार के साथ विलन से लड़ने के लिए ऐक्शन करने के लिए आठ एक्ट्रेसेस को फ़िल्म कलाकारों में शामिल किया गया है. बता दें कि जाट की नई कास्ट कुछ हफ्ते पहले ही शामिल की गई है हमें पता चला कि जाट में छह खलनायक होंगे अब मिड डे ने बताया कि खलनायकों के खिलाफ़ सनी देओल की लड़ाई में आठ फीमेल स्टार कास्ट शामिल होने वाली है.
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 5
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Thandel Box Office Collection Day 5
- छावा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 1 दिन | Chhaava Advance Booking Report Day 1
ये आठ एक्ट्रेसेस हैं अनुभवी, जरीना वहाब, सयामी खेर, रेगेना कैंसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान. पोर्टल के अनुसार वे हाई ऑक्टेन एक्शन अवतार में नजर आएंगी. एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि जब फ़िल्म निर्माता गोपीचंद ने जाट को एक एक्शन फ़िल्म के रूप में बनाने का फैसला किया तो उन्हें यकीन था कि फीमेल को बहादुर वॉर और और हीरो के बराबर दिखाया जाएगा सूत्रों ने कहा ये कलाकार भयंकर अवतार में दिखेंगे हाथ से हाथ मिलाते हुए बंदूक चलाते हुए और एक्शन सीन्स में विलेन से भिड़ते हुए नजर आएंगे.
इसमें आगे कहा गया है रामोजी फ़िल्म सिटी में सेट लगाए गए हैं जबकि हैदराबाद के अजीजनगर और कृष्णा नगर में आउटडोर सीन्स की शूटिंग चल रही है वही 24 जनवरी को सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाट का पहला पोस्टर भी शेयर किया था ऐक्टर वॉर के लिए तैयार होते हुए एक इन्टेंस लुक में दिखाई दिए थे ऐक्टर ने शुरू किया कि जाट 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी फिलहाल आप इस हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा को देखने के लिए किस लेवल पर एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं.