जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या से रिश्ता तोड़ लिया है यही नहीं श्वेता नंदा ने भी अपनी भाभी और भतीजी से रिश्ते खत्म कर लिए हैं अब तक जया सिर्फ ऐश्वर्या से नाराज थी लेकिन अब उन्होंने अराध्या को भी खुद से दूर कर दिया है ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद जया और श्वेता ने कुछ ऐसा किया है की लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं बच्चन फैमिली की कला कई दिनों से लाइमलाइट में हैं.
जया और ऐश्वर्या को लेकर खूब सुर्खियां बनती है दोनों के बीच का विवाद दुनिया खुद आँखों के सामने देख चुकी है कल अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में फंक्शन था यहाँ सभी बड़े स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं शाहरुख, करीना, शाहिद, करण जौहर अपने अपने बच्चों की परफॉर्मेंस देखने के लिए स्कूल के फंक्शन में पहुंचे थे आराध्या ने भी कल परफॉर्म किया था जिसे देखने के लिए ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे.
मीडिया जया और श्वेता की कार ढूंढता रहा लेकिन वो नहीं आए ऐसा पहली बार हुआ जब जया और श्वेता आराध्या की परफॉर्मेंस देखने स्कूल नहीं आए आराध्या हर साल अपने स्कूल में परफॉर्म करती हैं और उनकी दादी और बुआ हर साल उन्हें चियर्स करने पहुंचती है हालांकि कल जब आराध्या परफॉर्म कर रही थी तो ऐश्वर्या अभिषेक और अमिताभ बहुत खुश हो रहे थे वो आराध्या पर गर्व कर रहे थे.
लेकिन जया और श्वेता ने इस परफॉर्मेंस को मिस कर दिया ऐसा लगा कि दोनों जानबूझकर नहीं आए हों, वहीं फंक्शन में ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ को कई बार संभाले दिखे वह हाथ पकड़कर अमिताभ को ले गई. लोगों को लग रहा है कि जया ने ऐश्वर्या के बाद अब अपनी पोती आराध्या से भी रिश्ता तोड़ लिया है वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.