गई मदर इंडिया का टैग मिलने पर काफी गुस्से में भड़क उठीं जया बच्चन जी हाँ विटीरियन एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने हाल ही में इसको लेकर खुलासा किया कि उन्हें मदर इंडिया में टैग मिला उन्हें पेन्ट किया गया जैसे वो मदर इंडिया है सबने ये देखा की मैंने बहुत बड़ी कुर्बानी दी है अपने बच्चों के लिए अपनी करियर तबाह कर दी है.
बेटी आराध्या बच्चन को इंडिया से बाहर भेजने पर परिवार का ये फ़ैसला
लेकिन फैक्ट कुछ और है मैंने वो किया जो मैं चाहती थी ऐसा कुछ भी नहीं था कुर्बानी करने जैसा मैं उस तरह की पर्सन ही नहीं हूँ मैं ऐसी लड़की हूँ ही नहीं मैं ऐसी महिला थीं ही नहीं मैं ऐसी कभी भी लेडी नहीं हो सकती जो कि मुझे कोई और कुछ करा दे मुझे कोई भी मेरी चाहत के बगैर उनसे जबरदस्ती कोई काम नहीं करा सकता.
रेखा-अमिताभ के रिश्ते पर जया बच्चन ने खुलकर बताई पूरी सच्चाई
मेरे फैसले खुद के होते हैं मेरी जिंदगी को लेकर यानी की उनके पति अमिताभ ने भी उन्हें फोर्स नहीं किया था घर पर रहने के लिए अमिताभ ने ये बताया था की वो ब्लस थे उनकी पत्नी जया ने अपनी मर्जी से अपने बच्चों की परवरिश के लिए फिल्मों से दूरी बनाई थी हालांकि उन्होंने कभी जया बच्चन पर दबाव नहीं डाला था.
![Jaya Bachchan got angry on being called Mother India, even Amitabh did not have the courage Jaya Bachchan got angry on being called Mother India, even Amitabh did not have the courage](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Jaya-Bachchan-got-angry-on-being-called-Mother-India-even-Amitabh-did-not-have-the-courage-300x171.jpg)
अमिताभ ने कोई दबाव नहीं डाला था मदर इंडिया के टैग पर काफी गुस्से में नजर आए जया बच्चन फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर जल्द लेंगे तलाक, इस बॉलीवुड एक्टर का दावा