यूँ तो जया बच्चन हर किसी पर चिल्लाती हैं ज्यादातर देखा गया है कि पेपराजीज पर और फैन्स पर उनका गुस्सा हमेशा भड़क जाता है लेकिन इस बार श्वेता बच्चन पर नाराज होती हुई नजर आयी और पॉडकास्ट के दौरान श्वेता की क्लास लगा दी दरअसल हुआ यूं कि ह्वॉट द हेल नव्या के सेकंड सीज़न के सिक्स्थ एपिसोड में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता पर ही भड़कती हुई नजर आईं श्वेता बच्चन की एक बात जया को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.
आराध्या बच्चन को मुकेश अंबानी ने दिया खास तोहफ़ा
दरअसल नव्या नवेली नंदा अपनी नानी जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ ऑनलाइन कल्चर के बारे में बात कर रही थी जहाँ जया इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रही थी इसी बीच में श्वेता आती है और बीच में बोल देती की इतना ही नहीं पूरे एपिसोड में देखा जा सकता है की श्वेता ऐसा कई बार कर रही होती है कि जब भी जया बोलती तो उनको बीच में टोक देती.
ऐश्वर्या राय बच्चन को अंबानी परिवार का आलीशान तोहफ़ा
ऐसे में जया को इससे परेशानी होने लगी आखिर तक आते आते जय ने श्वेता पर चिल्लाना शुरू कर दिया जया कहती है श्वेता मैं कुछ कहना चाहती हूँ इस कमरे में सिर्फ तुम ही हो जो हर चीज़ पर अपनी राय दी जा रही हो लगातार बात किये जा रही हो श्वेता इस पर जवाब देती है की यही तो इस पॉडकास्ट का मकसद है हमें अपनी राय देनी है जया ने कहा कि वो सही बात है लेकिन मैं मैं और मैं नहीं करना चाहती हमेशा.
इसके बाद जया ने नव्या से कहा कि मुझे लगता है कि हर इन्वेन्शन के दो पहलू हैं जैसा कि तुम्हारी माँ ने कहा अच्छे तरीके से वो देखते हैं तो उनके लिए ये अच्छे और अगर आप उसका बुरे तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो वो इन्वेन्शन उनके लिए बुरा है लेकिन इन दोनों के बीच में तीखी बहस को देखने के बाद नव्या बीच में दोनों को शांत कराने के लिए आ जाती है नव्या ने कहा की अपनी अपनी राय पर दोनों ही सही है इसके बाद तीनों हंसने लगते हैं.
अंबानी पार्टी में सलमान ने लगाया आराध्या को गले, बच्चन परिवार के उड़े होश
और श्वेता ने इस बात का पूरा ध्यान रखने की बाद में कोशिश की की माँ के बीच में वो ना टोकें हालांकि इस पूरे एपिसोड को देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई की श्वेता बच्चन और जया के बीच में भी कई बार इस तरीके की खटपट सामने नजर आ रही है इस एपिसोड से पहले भी एक ऐसा ही एपिसोड आया था जिसमें जया और श्वेता की राय अलग अलग थी दोनों की राय अलग होने की वजह से जया बच्चन का गुस्सा फूट पड़ा.
और जया बच्चन श्वेता बच्चन पर पॉडकास्ट में ही चिल्लाना शुरू कर देती है इस बात से ये देखा जा सकता है की किस तरीके से बच्चन फैमिली में भी जया बच्चन का दबदबा रहता है और जया के गुस्से से हर कोई डरता है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बहू श्लोका को नीता अंबानी ने दिया दुनिया का सबसे महँगा तोहफ़ा