यूं तो आपने हमेशा से अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ ही करते सुना होगा एक्ट्रेस और एमपी यानी की जया बच्चन को, जया ने हमेशा से घर की बहू की तारीफ की है उन्हें वंडरफुल पर्सन वंडरफुल डॉटर इन लॉ जया ने बताया उन्होंने बताया कैसे ऐश्वर्या बच्चन परिवार में ना सिर्फ फिट हो गई बच्चन परिवार की कल्चर ट्रेडिशन को अपनाने के साथ उन्होंने बड़े ही आसानी के साथ परिवार के रीती रिवाजों को एक्सेप्ट किया.
आधी रात घबराये अमिताभ बच्चन ने माँगी पुलिस की मदद
और वो पूरे घर परिवार के माहौल में बड़े ही आसानी से ढल गई लेकिन जया को अपनी बहू से सिर्फ एक बात की शिकायत रही और वो यह है कि ऐश्वर्या ने आराध्या की परवरिश के लिए खुद को ही भुला दिया था ऐश्वर्या राय बच्चन को जया ने हमेशा चाहा की वो बाहर भी निकले अपने काम पर भी ध्यान दें क्योंकि जया ने अपनी मर्जी से जिस तरह माँ बनने के बाद अपने बच्चों के लिए बॉलीवुड को अलविदा कहा.
बहू ऐश्वर्या ने नहीं मानी बच्चन परिवार की सलाह, आराध्या बच्चन की बन गई नर्स
वो नहीं चाहती थी कि ऐश्वर्या भी ऐसा करे ऐश्वर्या ने 5 साल तक बेटी के जन्म के 5 साल तक बॉलीवुड को बाई बाई कह दिया था बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था अपनी फिटनेस अपनी लाइफ पर्सनल जो है और इस बारे में ख्याल करना छोड़ दिया था आज ऐश्वर्या इतनी ज्यादा पश्चिमी है और पहले जैसे फिट नहीं है पहले जैसी वो बिल्कुल भी स्लिम ट्रिम नहीं अब वो हेल्थी लेकिन परफेक्ट एक मदर है वो जो कि सिर्फ अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के बारे में दिन रात सोचती है.
![Jaya Bachchan is fed up with this habit of daughter-in-law Aishwarya Rai Jaya Bachchan is fed up with this habit of daughter-in-law Aishwarya Rai](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Jaya-Bachchan-is-fed-up-with-this-habit-of-daughter-in-law-Aishwarya-Rai-300x171.jpg)
जया को एक तरफ एक माँ के तौर पर ऐश्वर्या में सारी क्वालिटीज पसंद आती है लेकिन एक एक्ट्रेस के तौर पर एक होके तौर पर ऐश्वर्या की जो पाक की रिस्पॉन्सिबिलिटीज है प्रोफ़ेशन की तरफ उनकी जिस तरह की एक्सपेक्टेशनस अपनी बहू से थी उसमें कहीं न कहीं ऐश्वर्या विफल नजर आई है जया को जया ने इस बारे में इंटरव्यू में बताया था श्वेता ने तब जया को चुप कराना चाहा था कि प्लीज़ माँ आप ऐसा ना करें.
आरती सिंह ने शादी के 11 दिन बाद ससुराल में बनाई अपनी पहली रसोई
क्योंकि जया ने कहा था कि वो हमेशा से चाहती थी कि उनकी बहू बाहर भी निकले सिर्फ आराध्या को ही अपना जीवन माने उनकी भी अपनी जिंदगी है ये सोचे लेकिन आराध्या के जन्म के बाद कुछ सालों तक तो ऐश्वर्या अपनी जिंदगी मानो भूल गई और किसी की नहीं सुनी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अमिताभ के धोखे पर पहली बार बोली रेखा