जामनगर बॉलीवुड सितारों के लिए 3 दिन जगमगाती नगरी सी बन गई जहाँ पर आनंद अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन रहा बड़े ही खूबसूरत तरीके से इस प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में देश और विदेश से बड़ी हस्तियों ने शिरकत की तो ऐसे में बच्चन परिवार भी अब जो है वापस से जामनगर से जाता हुआ दिखाई पड़ा तो वहीं जब जामनगर में बच्चन परिवार ने एंट्री ली.
बुढ़ापे में बीमारी से तड़पे रणधीर कपूर की अरबों की संपत्ति का सच आया सामने
तो पूरा परिवार एक साथ दिखाई दिया जहाँ पर ऐश्वर्या राय बच्चन अमिताभ बच्चन इनकी बेटी श्वेता, नव्या नंदा, अगस्त्य, ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक बच्चन को देखा गया तो वहीं यहाँ पर बड़े ही गुस्से भरे अंदाज में परिवार को छोड़ के अकेली भागती हुई दिखाई पड़ी जया बच्चन हालांकि मीडिया ने कई बार ही उनको रोकने की कोशिश की.
अमिताभ-जया से सेपेरेट हुए ऐश्वर्या-आराध्या, अंबानी के घर पहुँचे अलग-अलग
बार बार ही उनसे वो कहती दिखाई पड़ी कि जया मैम एक तस्वीर दे दीजिए मगर जो या बच्चन ने यहाँ पर किसी की ना सुनी और परिवार सब छोड़के जया बच्चन को उससे भरे अंदाज में चली गयी दूसरी ओर ये भी देखा गया कि कहीं ना कहीं ऐश्वर्या राय बच्चन भी यहाँ पर परिवार से थोड़ी उखड़ी उखड़ी दिखाई पड़ी.
अब ऐसे में कहीं ना कहीं आपको जानकारी दे दें कि ये साफ तौर पर जया बच्चन का गुस्सा मीडिया के कैमरों में कैद हुआ वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अभिषेक ही नहीं इस एक्टर की भी बेटी निकली आराध्या बच्चन, खुला राज