आमिर खान के बेटे जुनैद ने अपने पापा की एक्स बीवियों का सरेआम मजाक बनाया, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने क्या कर दिया है तो इसके बाद जुनैद शर्मिंदा हो गए. जुनैद ने ये सब नेशनल टेलीविजन पर किया जिसे पूरी दुनिया ने देखा, आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपने पापा के साथ फ़िल्म लवयापा के प्रमोशन में जुटे हैं इस फ़िल्म के प्रमोशन के लिए वो बिग बॉस के टीन के ग्रैंड फिनाले में भी पहुंचे थे. शो में उनके साथ आमिर खान भी नजर आए थे.
इस शो में उन्होंने सलमान और आमिर के साथ खूब मस्ती की हालांकि वो अपनी एक हरकत की वजह से शर्मिंदा हो गए दरअसल लवयापा फ़िल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर अपना फ़ोन एक्सचेंज करते हैं ऐसे में जुनैद ने यही सीन बिग बॉस के स्टेज पर रीक्रिएट किया लेकिन इसमें ट्विस्ट ये था की ये फ़ोन एक्स्चेंज किसी और के नहीं बल्कि आमिर खान और सलमान खान के किये गए आमिर तो अपना फ़ोन एक्सचेंज करने के लिए तैयार थे.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
लेकिन सलमान खान हिचकिचाते रहे पहले आमिर खान ने सलमान के फ़ोन को देखकर मजाक करते हुए कहा ये वाला नंबर अभी तक सेव है ओह इसका तो सुबह ही कॉल आया था इसके बाद सलमान ने आमिर के फ़ोन को लेकर कहा कोई नयी गर्लफ्रेंड नहीं बनाई क्या अरे तेरे फ़ोन में क्या ही मिलेगा इस पर आमिर के बेटे जुनैद ने चुटीले अंदाज में कहा इसमें दो एक्स वाइफ की गालियाँ आप पढ़ पाओगे जुनैद ने इस दौरान किरण राव और रीना दत्ता की बात की.
जिनसे आमिर तलाक ले चुके हैं इसी बात को लेकर अब जुनैद शर्मिंदा हो रहे हैं हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इस गलती के लिए सॉरी फील किया जुनैद ने कहा कि मुझे लगता है कि ये थोड़ा सा आउट ऑफ प्लेस था वो दोनों मेरा बहुत सीनियर हैं तो मुझे लगता है की मुझे उनके सामने अच्छे से बिहेव करना चाहिए था जुनैद अपने किए पर काफी शर्मिंदा हैं.