इन दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दरार की खबरों ने बॉलीवुड में काफी सुर्खियां बटोरी हैं काफी ज्यादा विवादों में आ गया है ऐश्वर्या अभिषेक का रिश्ता तलाक तक मामले पहुँच गए हैं यहाँ आप सबको मालूम नहीं कभी ऐसा ही मोड़ काजोल और अजय की रिश्ते में भी आया था जब काजोल घर छोड़कर जाने की चेतावनी दे बैठी थीं अजय देवगन के जब एक्स्ट्रा मैरिटल की अफवाहें उड़ने लगी थी.
कंगना रनौत अपना मुंबई पाली हिल बंगला 40 करोड़ रुपये में बेच रही हैं
काफी प्रेशराइज थीं काजोल इनफैक्ट काजोल ने तो तलाक तक का मन में बना लिया था ख्याल अजय देवगन को तलाक तक देने का खैर उनकी हैप्पी मैरिज की बात करते हैं बावजूद इसके इनका रिश्ता नहीं क्या वजह है इसकी आपको बताना चाहेंगे क्योंकि ऐश्वर्या अभिषेक से पहले काजोल अजय ने शादी की थी दोनों एक दूसरे के प्यार में थे और दोस्ती प्यार में तब्दील हुई और दोनों ने शादी किया.
माँ बन दीपिका ने दी खुशखबरी, रणवीर सिंह की गोद में दिखा बेबी
दोनों से बिल्कुल अपोज़िट होने के बावजूद दोनों में रिलेशन को इतना स्ट्रॉन्ग क्यों कर पाए 2014 में एक इंटरव्यू में काजोल स्पॉट हुई थी अपने हस्बैंड अजय के साथ और उन्होंने इतने सालों से अपने रिश्ते को कैसे संभाला है इस पर बात की थी उन्होंने कहा 4 साल डेट करने के बाद हमने एक दूसरे से शादी की हम शादी के बाद भी बेस्ट फ्रेंड्स है जया बच्चन और अमिताभ भी यही कहते हैं जया भी यही कहती है.
![Kajol and Ajay's advice to save Aishwarya-Abhishek's marriage Kajol and Ajay's advice to save Aishwarya-Abhishek's marriage](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Kajol-and-Ajays-advice-to-save-Aishwarya-Abhisheks-marriage-300x171.jpg)
की वो अपने पति को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती है तो ये जो नसीहत है समझ सकते हैं आप जया बच्चन से काजोल ने भी ली तभी तो बेस्ट फ्रेंड्स बनकर रहती है वो अपने पति की वैसे आपको बता दे उन्होंने ये भी कहा रिलेशनशिप के सही होने के पीछे का कारण क्योंकि वो काफी ज्यादा बोलती हैं और अजय चुपचाप सुनते हैं यानी की किसी एक को बोलना होगा तो किसी को सुनना भी होगा ये कहना है काजोल का.
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का सिद्धांत चतुवेर्दी से ब्रेकअप
काजोल की है ये नसीहत ऐश्वर्या अभिषेक के लिए तलाक से रिश्ते को बचाने के लिए काजोल ने कहा अजय ज़्यादा बात नहीं करते लेकिन मैं करती हूँ हम एक दूसरे से अपोज़िट है इसलिए हमारे रिश्ता आज भी इतना सक्सेसफुल है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.