कंगना रनौत बीफ पर बयान देकर पूरी तरह फंस गई हैं कंगना इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है उन्हें हिमाचल प्रदेश से बीजेपी ने टिकट दिया है चुनाव जीतने के लिए कंगना ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगाया हुआ है लेकिन इस बीच कंगना के एक बयान ने उनके किए कराए पर पानी फेर दिया है साल 2019 में कंगना ने बीफ खाने की वकालत करते हुए ट्वीट किया था.
शादी के बाद पहली बार ऐश्वर्या ने दिया सलमान ख़ान का साथ
गौ मांस खाने या किसी अन्य मांस को खाने में कुछ भी गलत नहीं है धर्म के बारे में नहीं है ये बात किसी से छुपी नहीं है कि मैं 8 साल पहले ही शाकाहारी जिंदगी और योगी बनना तय कर चुकी थी मेरे भाई मांस खाते हैं इस वजह से वो कम हिंदू नहीं हो जाते हम मध्यकालीन युग में नहीं जी रहे हैं आज कोई भी अपना धर्म बना सकता है.
और उसका अनुसरण कर सकता है कंगना के इस बयान को विरोधी पार्टीज ने तीर बना लिया है और इससे वो बार बार कंगना के ऊपर छोड़ रहे हैं कांग्रेस के नेता कह रहे हैं उनकी बीजेपी ने बीफ खाने वाली एक्ट्रेस को टिकट दे दिया है अपने पुराने बयान पर गिरी कंगना ने अब एक सफाई पेश की है.
![Kangana Ranaut got stuck by giving what advice to people on eating beef Kangana Ranaut got stuck by giving what advice to people on eating beef](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Kangana-Ranaut-got-stuck-by-giving-what-advice-to-people-on-eating-beef-300x171.jpg)
एक नए ट्वीट में कंगना ने लिखा है बीफ या किसी प्रकार का रेड मीट का सेवन नहीं करती हूँ शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही है मैं दर्शकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली का प्रचार कर रही हूँ ऐसी रणनीति मेरी छवि खराब करने के लिए काम नहीं आएगी क्योंकि लोग मुझे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूँ.
अमिताभ बच्चन के परिवार को लेकर आई ख़ुशख़बरी
और कोई भी चीज़ उन्हें गुमराह नहीं कर सकती जय श्रीराम फिलहाल कंगना के इन बयानों पर कई लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ का कहना है ये वक्त के हिसाब से कंगना अपना रंग बदलने में माहिर हैं वेल आप क्या कहेंगे इस खबर पर हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऋषभ पंत के आईपीएल डेब्यू के लिए उर्वशी रौतेला बिना चप्पलों के 46 किमी चली