इंडियाज गॉट लैटेंट का विवाद हद से ज्यादा बढ़ चुका है. समय रैना को यूट्यूब से अपने सारे एपिसोड डिलीट करने पड़े हैं. शो में गाली बकने वाले रणवीर अलाहबादिया पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अब इस विवाद में लोग कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी घसीट लाए हैं. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें उन्होंने पेरेंट्स को लेकर जोक मारा था. कपिल के शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: मलाइका-अरबाज के तलाक पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी! सालों बाद कही इतनी बड़ी बात!
जिसमें वो क्रिकेट को लेकर मस्ती मजाक कर रहे होते हैं इसी दौरान वो कुछ डबल मीनिंग ऐसा बोल जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जा रहा है माँ बाप पर डबल मीनिंग जोक मारते हुए कपिल शर्मा कहते हैं हम लोग दो चीजों के बहुत शौकीन होते हैं एक फिल्मों के लिए और दूसरा क्रिकेट के हमारे यहाँ कुछ अपने बोर्ड एग्जाम के लिए भी कभी सुबह 4:00 बजे नहीं उठते लेकिन क्रिकेट के लिए 2:00 बजे उठ जाते हैं.
जबकि क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह 4:00 बजे शुरू होनी होती है फिर ये अपने माँ बाप की कबड्डी देखकर ही सो जाते है. कपिल शर्मा की इस वीडियो को लेकर अब बवाल हो गया है इस वीडियो को देखकर यूजर्स कपिल को खरी खोटी सुना रहे हैं. वहीं कई लोग पूछ रहे हैं कि आखिर उनके खिलाफ़ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा. एक यूज़र ने लिखा है ये तो सब का गुरु है लपेटे में लो इसको, एक और यूज़र ने कमेंट किया और लोग बोलते है कि ये फैमिली शो है.

एक और यूज़र ने लिखा मैं कपिल शर्मा की बहुत इज्जत करता था लेकिन ये बंदा कितने भी गंदे जोक्स मारे कोई भी इसकी बुराई नहीं करेगा क्योंकि इसके पीछे पूरे बॉलीवुड का हक है लेकिन अगर कोई सेल्फमेड बनाये करें तो पूरा इंडिया उसके खिलाफ़ हो जाता है. एक और यूज़र का कमेंट है वो करे तो कॉमेडी इस समय करें तो वल्गैरिटी, हालांकि कुछ यूजर्स ने कपिल का सपोर्ट भी किया है और कहा है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जो रणबीर अलाहबादिया ने कहा था.
दोनों की कॉमेडी में बहुत फर्क है इस क्लिप को लेकर लोग दो हिस्सों में बंटे हुए हैं. हालाँकि सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो की एक क्लिप अधूरी है उन्होंने ऐसा कोई जोक नहीं मारा था जिसमें कुछ भी गन्दा हो शो की पूरी फ़िल्म देखने पर आपको पता चलता है कि वो एक सिंपल सा जोक था. फिलहाल इस पूरे मामले में आप किसके साथ हैं कपिल के साथ या समय रैना के साथ अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.
इसे भी पढ़ें: रणवीर अल्लाहबादिया के 48 घंटे के विवाद के बाद समय रैना ने तोड़ी चुप्पी