शादी के बाद मुंबई छोड़ देंगे कपूर परिवार की बेटी, पति संग बसाएगी नई दुनिया, वेडिंग से लेकर बच्चों तक ही कर ली है एडवांस में प्लानिंग, वेल अपनी वेडिंग से लेकर बच्चों तक का प्लान रेडी करने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कपूर्स की लाडली जाह्नवी कपूर हैं. जी हाँ धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर आए दिन अपनी हॉटनेस को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती है तो कभी देसी अवतार से फैन्स का ध्यान खींचती है, तो कभी अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट भी होती है.
दोनों आए दिन एक दूसरे के साथ देखे जाते हैं, कैफे से लेकर मंदिर तक दोनों एक दूसरे के साथ दिखाई देते हैं दोनों को एक साथ देख फैन्स ये भी कहते हैं कि शिखर और जाह्नवी एक दूसरे से सच्ची मोहब्बत करते हैं और दोनों एक दूसरे के लिए ही परफेक्ट पार्टनर भी हैं बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर के सिरियस रिलेशन का सच तो सब जानते ही हैं लेकिन क्या आप धड़क गर्ल के वेडिंग प्लान जानते हैं, शादी के बाद प्राइवेट लाइफ जीने का विज़न जाह्नवी कपूर पहले से ही बना चुकी है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
जिसमें वो अपने पति बच्चों और शादी के बाद की लाइफ से जुड़ी अपनी पर्सनल प्लानिंग का जिक्र करती हुई नजर आ रही है दरअसल जाह्नवी का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बता दें कि इस वायरल वीडियो में जाह्नवी अपने सिंपल वेडिंग पर क्या कुछ बोलती नजर आ रही है अपनी शादी के बाद की मैरिड लाइफ पर बात करते हुए जाह्नवी ने कहा.
“मेरा ये प्लान है की मैं आखिर में शादी करके तिरुमला तिरुपति मंदिर में मेरे पति और तीन बच्चों के साथ बस जाऊं, काम रोज़ केले के पत्ते पर खाना खाएं और हर दिन मंदिर में हो रहे गोविंदा गोविंदा के जाप को सुनें, मेरे बालों में मोगरा लगा हो और मैं मणिरत्नम के गाने को सुनू, मेरा पति लूँगी पहने हो और मैं उसके बालों में चम्पी करूँ, ये बहुत रोमेंटिक है” बता दें जाह्नवी का ये थ्रोबैक वीडियो करन जौहर के शो कॉफी विद करण के सेट का है.
जहाँ जाह्नवी बातों के बीच में अपनी मैरिड लाइफ के बारे में जिक्र करती नजर आ रही है बताते चलें की जान्हवी कपूर के अब इस वाइरल स्टेटमेंट को सुनने के बाद फैन्स के बीच में एक्ट्रेस की शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है फैन्स ये सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब तक जाह्नवी और शिखर शादी के बंधन में बंधेंगे वेल अब ये देखना हम सभी के लिए भी काफी इंट्रेस्टिंग होगी.