बुरे वक्त में सभी सौतेले रिश्ते पीछे छूट गए हैं इस मुश्किल समय ने पटौती परिवार को करीब ला दिया है सारा अली खान अपनी सौतेली माँ करीना कपूर का मजबूत सहारा बन गई हैं सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है इस हमले के बाद से सैफ की दोनों पत्नियों के घरों में दहशत का माहौल है लेकिन इस बुरे वक्त में सैफ की दोनों पत्नियों के परिवारों को एक साथ ला दिया है सैफ अली खान हमले के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं.
करीना पूरा दिन अस्पताल में उनका ख्याल रख रही हैं करीना के साथ साथ अस्पताल में सारा अली खान भी रहती है वो ना सिर्फ अपने पिता सैफ का ध्यान रखती है बल्कि करीना कपूर को भी संभालाती है सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम ने भी सभी जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर उठा लिया है इस बीच अस्पताल में करीना और सारा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों को एक दूसरे से गले मिलते देखा जा सकता है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
सारा करीना के साथ साथ करिश्मा कपूर को भी गले लगाती नजर आ रही है करिश्मा कपूर भी इस मुश्किल वक्त में करीना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है हमले के बाद से करीना के दोनों बच्चे तैमूर और जेह करिश्मा के घर निगरानी में रह रहे हैं हालांकि इन सबके बीच सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह दिखाई नहीं दी है लेकिन खबर है कि सारा उन्हें सैफ की हेल्थ से जुड़ी सभी अपडेट्स दे रहे हैं सैफ और अमृता का रिश्ता बुरे मोड़ पर आकर जरूर टूटा.
लेकिन दोनों के बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है अमृता के दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम सैफ के साथ साथ करीना की भी देखरेख कर रहे हैं सारा का करीना से गहरा रिश्ता है यही नहीं करीना हमेशा से सारा की फेवरेट एक्ट्रेस रही हैं सारा करीना कपूर के शो में गेस्ट बनकर भी जा चुकी हैं वहीं करीना खुद कई बार कह चुकी हैं कि सैफ के दो नहीं बल्कि चार बच्चे हैं और वो चारों बच्चों को बहुत प्यार करते हैं.
करीना ने कभी सैफ को अपने बच्चों से मिलने के लिए नहीं रोका सहारा ही नहीं इब्राहिम अली खान भी करीना कपूर से खास बॉन्ड शेयर करते हैं वही सारा अपने दोनों सौतेले भाई तैमूर और जेह को हर साल राखी बांधती हैं दोनों परिवार हमेशा से एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और इस मुश्किल समय में ये बात दुनिया के सामने भी आ गई है कि सैफ की दोनों पत्नियों के परिवारों के बीच कितना गहरा रिश्ता है.