करीना कपूर खान फिल्मों में काम ना दिए जाने पर भड़क गई है उन्होंने स्टार किड्स पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने अपनी जेनरेशन के ऐक्टर्स को ज़्यादा काबिल बताया है करीना ने कहा है कि मेल ऐक्टर्स से कोई उनकी उम्र नहीं पूछता लेकिन ऐक्ट्रेसेस से बार बार उनकी उम्र पूछी जा रही हैं करीना इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं वो अपने दिल में कुछ नहीं रखती जो होता है सीधा मुँह पर बोलती हैं करीना को फिल्मों में काम मिलना लगभग बंद होता जा रहा है.
सलमान की Grand एंट्री पर, झूम उठी ऐश्वर्या- आराध्या, अवार्ड शो में अभिषेक का जलवा
पिछले 6 सालों में करीना ने सिर्फ चार फिल्मों में काम किया है इस बात से वो बेहद गुस्से में है और अब उनके निशाने पर नये स्टार आ गए है एक इंटरव्यू में करीना ने नए ऐक्टर्स की तुलना तब्बू और रानी मुखर्जी से की करीना ने कहा की रानी इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली स्टार है वो हर तरीके से सिनेमैटिक है वो कोई भी रोल प्ले करें स्क्रीन पर एकदम से ट्रांसफॉर्म हो जाती है तब्बू के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि वो एक शानदार एक्ट्रेस हैं उनका काम सबसे बेहतर होता है.
![Kareena Kapoor Khan ANGRY On New Actros After Not Getting Work In Movies Kareena Kapoor Khan ANGRY On New Actros After Not Getting Work In Movies](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/Kareena-Kapoor-Khan-ANGRY-On-New-Actros-After-Not-Getting-Work-In-Movies-300x171.jpg)
करीना ने कहा कि हम यहाँ एंटरटेन करने के लिए है ऐसे में हमारी उम्र कैसे मायने रख सकती है करीना ने आगे कहा कि कहने के लिए माफ़ी चाहूंगी लेकिन हमारी जेनरेशन के ऐक्टर्स इन यंग ऐक्टर्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर काम कर रहे हैं करीना ने कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और इस पर तो बात भी नहीं की जानी चाहिए लोग मेल ऐक्टर्स की उम्र नहीं पूछते तो हमसे हमारी उम्र कैसे पूछी जा सकती है बड़े पर्दे पर काम ना मिलने के चलते करीना ने ओटीटी की तरफ मूव किया है.
पति निखिल से अलग हुई श्वेता बच्चन, बच्चों संग वापिस लौटी जलसा
इसी साल उन्होंने ओटीटी पर फ़िल्म जाने जाँ से अपना डेब्यू किया बहुत जल्द उनकी एक और फ़िल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है लेकिन हर ऐक्टर का सपना बड़े पर्दे पर फ़िल्म करना होता है और ऐसे में करीना से एक अब काम छिनता जा रहा है फ़िलहाल करीना के इस बयान पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.