देश के सबसे फेमस कवि कुमार विश्वास ने तैमूर को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि सुनते ही करीना कपूर और सैफ अली खान का खून खौल उठेगा. कुमार विश्वास ने कहा है कि तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे ये नहीं चलेगा, जिस लफंगे ने बाहर से आकर हिंदुस्तान की माँ बेटियों के साथ रेप किया वहीं लफंगा मिला था बच्चे का नाम रखने के लिए कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके.
उन्होंने ध*मकी दी कि अगर इस ए हीरो बनाओगे तो खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ध्यान रखना भारत जागा हुआ है ये नया भारत है. करीना और सैफ के बेटे तैमूर के नाम को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है लेकिन ये पहला मौका है जब किसी इतनी बड़ी शख्सियत ने ना सिर्फ करीना सैफ को फटकार लगाई है बल्कि सीधा-सीधा ध*मकी भी दी है करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी रचाई थी करीना सैफ की दूसरी पत्नी बनी थी.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
इससे पहले सैफ अमृता सिंह से शादी रचा चुके थे और उनके दो बच्चे भी थे शादी के 4 साल बाद करीना कपूर ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने तैमूर रखा. इस नाम को रखते ही विवाद शुरू हुआ कई लोगों ने करीना और सैफ को नाम बदलने की ध*मकी भी दी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, करीना ने एक इंटरव्यू में तैमूर नाम रखने की वजह भी बताई थी. करीना ने कहा था कि तैमूर का मतलब आयरन मैन होता है.
करीना ने बताया था कि तैमूर उनके पति सैफ के पहले दोस्त का भी नाम था ये बर्बर राजा माना जाता है तैमूर ने दिल्ली में इतना क*त्लेआम मचाया कि लाशों की मिनारें खड़ी कर दी, उसने और उसके हजारों सैनिकों ने औरतों के साथ गलत काम किया. उसने 1,00,000 हिन्दुओं को बंदी बनाकर मार दिया उसे दुनिया का सबसे क्रूर राजा माना जाता है वेल आप क्या कहेंगे इस खबर पर हमें कमेंट में जरूर बताएं.