आज हम आपको बताने जा रहे हैं पंचायत से लोकप्रियता हासिल करने वाले ऐक्टर आसिफ खान के बारे में जी हाँ आसिफ खान जिन्हें इस पंचायत से काफी ज्यादा मशहूर होते हुए देखा गया उन्होंने रिसेंटली एक पॉडकास्ट में भावुक होकर एक बहुत चौंकाने वाला खुलासा किया आसिफ खान ने ये बताया है एक लिबरल के तौर पर वो काम किया करते थे.
बहुत बड़ी मुहफट है ‘कंगना रनौत’, हेयर स्टाइलिस्ट का ज़बरदस्त खुलासा
वेटर के तौर पर वो काम किया करते थे मजदूरी करते थे वो वेटर के तौर पर सैफ और करीना की शादी में इन्होंने काम किया था इनफैक्ट इस होटल में सैफ-करीना की शादी हुई थी वहाँ पर उन्होंने बर्तन तक मांजे थे और इसके अलावा आसिफ ने ये बताया कि होटल में बर्तन धोने का काम करते वक्त जब सैफ और करीना से मिलने की उन्होंने अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी.
ऐश्वर्या राय ने अपने वायरल इंटरव्यू में कहा, ‘सलमान खान बच्चे की तरह हैं और हम दोस्त थे’
तब उन्हें इवेंट में मिलने की परमिशन नहीं थी सैफ-करीना से उनके इस अवस्था पर उन्हें अहसास हुआ कि वो किस लेवल पर हैं जिससे वो काफी बुरी तरह से रोए भी थे तो आज की लोकप्रियता इस बात की तरफ इशारा कर रही है आसिफ का एक एग्जाम्पल अगर लिया जाए तो वाकई में इस समय से बलवान कुछ नहीं है हर किसी का दिन आता है.
हर किसी के लिए समय आता हैं वक्त का इंतज़ार करना और चलते रहना करते रहना अपना कर्तव्य हमारा काम फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें.
बुरी खबर! करण जौहर ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाज़ा