‘करिश्मा का करिश्मा’ और शाहरुख खान की फ़िल्म ‘कल हो ना हो’ की चाइल्ड एक्ट्रेस ने शादी कर ली है जी हाँ फेमस चाइल्ड एक्ट्रेस और सबका दिल जीतने वाली झनक शुक्ला ने शादी रचा ली है झनक ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले लिए हैं झनक की शादी के फंक्शन कई दिनों से चल रहे थे झनक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं जनक की शादी के फंक्शन में उनके दोस्त और फैमिली के लोग पहुँच चुके हैं.
झनक की वेडिंग सेरेमनी के कई विडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं अपनी हल्दी में झलक येलो कलर की ड्रेस पहनी नजर आयी फूलों की ज्वेलरी पहनी झनक बेहद खूबसूरत लग रही थी परिवार वाले उन्हें हल्दी लगा रहे थे सभी जमकर डांस भी कर रहे थे हल्दी से पहले झनक की मेहंदी सेरेमनी हुई जिसमें झनक ने ग्रीन कलर के आउटफिट बने हाथों और पैरों में मेहंदी लगवाकर पो शादी की रस्म को खूब एन्जॉय करती नजर आईं.
झनक ने अपने होने वाले दूल्हे के साथ जमकर ठुमके लगाए झनक के होने वाले दूल्हे का नाम स्वप्निल सूर्यवंशी है और वो फ़िल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते 28 साल की झनक ने बचपन से ही फिल्मों और सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया था उनका सीरियल करिश्मा का करिश्मा बहुत पॉपुलर हुआ जिसमें वो एक रोबोटिक गर्ल बनी थी झनक ने सोनपरी हातिम और गुमराह जैसे शोज में भी काम किया.
वो शाहरुख खान की फ़िल्म ‘कल हो ना हो’ में नजर आई थीं इसके अलावा उन्होंने डेडलाइन और वन नाइट विद द किंग में भी काम किया झनक उस दौर की सबसे मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस रहीं लेकिन पढ़ाई की वजह से उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ दी उन्होंने आर्कियोलॉजी में एमए किया है फिलहाल इस पूरी खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.