हाल ही में करिश्मा कपूर को काफी नर्वस देखा गया है एक अवॉर्ड शो में पहुंची थी वो सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई प्रिंट, जहाँ पर उन्हें मिलना था अवॉर्ड लेकिन अवॉर्ड रिसीव करने से पहले ही करिश्मा कपूर काफी ज्यादा नर्वसनेस शो कर रही थी उनके फेस पर नर्वसनेस साफ दिखाई दिया एक्स्प्रेशन थे करिश्मा के काफी ज्यादा नर्वसनेस वाले थे करिश्मा एक्स्प्रेशन से ये बात साबित करते नजर आईं कि वो कितनी नर्वस हैं.
यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर बेहाल गोविन्दा की हालत पर भाई ने तोड़ी चुप्पी
उनका जो रिऐक्शन था काफी ज्यादा नर्वस शो कर रहा था उनके चेहरे पर बता दें कीबॉलीवुड की लोलो करिश्मा कपूर टीवी टाउन के रियलिटी शो में बतौर जज डांस रिऐलिटी शो में काफी समय से मैं बिज़ी हैं इससे पहले वेब सीरीज में उन्होंने काम किया मोडलिंग जगत में वो फिर से लौट आई है कई तरह के शूज वो कर रही है तो इस तरह से करिश्मा कपूर खुद को बीज़ी रख रही है.
![Karisma Kapoor suddenly became nervous, made such a face in a crowded gathering Karisma Kapoor suddenly became nervous, made such a face in a crowded gathering](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Karisma-Kapoor-suddenly-became-nervous-made-such-a-face-in-a-crowded-gathering-300x171.jpg)
और करिश्मा कपूर को बीज़ी रहते हुए देखा जा रहा है खूब काम करते भी हुए ग्लैमर की दुनिया में करिश्मा फिटनेस से भी लोगों को अस्पायर करती ही रहती है करिश्मा कपूर को दरअसल जो अवार्ड मिला वो नवभारत टाइम्स की ओर से मिला है इंडियन सिनेमा में टाइमलेस आइकॉन के तौर पर कोई नवाजा गया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: आईसीयू में तड़पते गोविन्दा पर टूटा एक और दुखों का पहाड़, मुंबई पुलिस ने बरसाया क़हर