बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत रीसेंट्ली विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ़ जिस तरह के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते नजर आई इतना ही नहीं कांग्रेस पर वार पलटवार करते हुए अपने ऑपोजिट खड़े कांग्रेस से किए उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की निजी जिंदगी पर हमला बोलती नजर आई उनके लिए ये कहा उन्होंने की उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता.
अभी! अभी! शाहिद-मीरा के घर से आई बेहद बड़ी खुशखबरी
और तो और उनकी माँ के खिलाफ़ भी उन्होंने चेतावनी भरे लहज़े के साथ भले शब्दों का प्रयोग किया उन्हें जलील करने का प्रयास किया जिससे करणी सेना के कुछ लोग काफी नाराज हुए और उन्होंने दी है कंगना रनौत को हिदायत की वो कर रही है गलतियाँ हिमाचल प्रदेश के लोग भले ही शांति के साथ रहते हैं और नकली घोड़ी की सवारी कर रही हैं कंगना ये कह रहे हैं सभी.
अभी! अभी! चोरों ने घर में घुसकर ली मशहूर एक्टर की जान
फिल्मों में थी तब तक सही था याद दिलाते नजर आए करणी सेना के लोग खासतौर पर कंगना को की कैसे मुंबई में आदित्य ठाकरे उनके खिलाफ़ थे शिवसेना उनके खिलाफ़ थे और उन्हें मिल रही थी ध*मकियाँ तब तुम्हें सुरक्षा देने के लिए करणी सेना के लोग कैसे उनके साथ खड़े थे ठाकरे के खिलाफ़ उनके पक्ष में उतर आए थे शायद वो भूल गयी है.
![Karni Sena gave open warning to Kangana Ranaut Karni Sena gave open warning to Kangana Ranaut](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Karni-Sena-gave-open-warning-to-Kangana-Ranaut-300x171.jpg)
हमें एहसास था उस वक्त की कंगना एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और एक बेहतरीन इंसान हैं लेकिन अब कंगना के ये तेवर यकीनन हमें हैरान कर रहे हैं जिसने हमें कुछ गलत कदम उठाने पर वो मजबूर कर सकती है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
प्रेगनेंट दीपिका पादुकोण की मानसिक स्थिति पर हुआ ये गंभीर खुलासा