कैटरीना विक्की दो से तीन हो रहे हैं घर में आने वाला है नन्हा मेहमान, 40 की उम्र में कैटरीना प्रेग्नेंट हैं प्रेग्नेंसी की वजह से कैटरीना दिख नहीं रही ये सारे सवाल उठाने के लिए खुद कैटरीना ने किया है मजबूर 16 मई को कैटरीना के हबी विक्की कौशल का बर्थडे था कैटरीना ने विक्की को काफी देर से जन्मदिन की बधाई दी एक्ट्रेस ने विक्की कौशल की तीन तस्वीरें शेयर की.
बुढ़ापे में अचानक से इतनी बिगड़ गई रणधीर कपूर की स्थिति
तो पिक्चर्स में विक्की कौशल व्हाइट टीशर्ट में दिखी और एक में वो ब्लैक टी शर्ट पहने मुस्कुराते दिखे विक्की कौशल के पिक्चर्स पर कैटरीना ने 3 दिल और तीन केक की इमोजी लगाई कैटरीना की शेयर की गई इन तीन तस्वीरों 3 दिल और तीन केक को देख लोगों को ये लग रहा है की कपल दो से तीन होने जा रहा है कैटरीना के पोस्ट के नीचे तमाम फैन्स नहीं लिखना शुरू कर दिया की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.
नाजुक है राखी सावंत की हालत, ट्यूमर का हो रहा ऑपरेशन..
एक यूज़र ने लिखा यहाँ 3 दिल और तीन केक क्यों है ऐसा लगता है वो इशारा कर रही है घर में तीसरा मेंबर आ रहा है वहीं एक और नेटिजन ने कमेन्ट मारा वो पक्का प्रेग्नेंट हैं एक दूसरे यूज़र ने लिखा कैटरीना बहुत दिनों से दिखी नहीं जरूर प्रेग्नेंट हैं इस बीच एक और कॉमेंट दिखा इनके घर मेहमान आने वाला है आपको बता दें कैटरीना और विक्की इन दिनों लंदन में हैं.
![Katrina and Vicky are going to become mom and dad Katrina and Vicky are going to become mom and dad](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Katrina-and-Vicky-are-going-to-become-mom-and-dad-300x171.jpg)
और वहीं पर विक्की ने अपना बर्थडे मनाया है वैसे विक्की और कैटरीना के गुड न्यूज़ की खबरें हर हफ्ते ही आ जाती है दोनों की शादी से ही कैटरीना और विक्की के घर खुशखबरी की बातें होती आ रही है जब भी कैटरीना ढीले कपड़े पहन ले अपनी टमी ढक लें तो लोग कहने लगते है कि वो पक्का प्रेग्नेंट हैं और वो माँ बनने वाली है पिछले दिनों कैटरीना कैफ लंदन में दिखी थीं.
बुढ़ापे का शिकार हुई ऐश्वर्या राय बच्चन, चेहरे को लेकर Cannes 2024 में हुआ..
उस वक्त उन्होंने ओवर साइज्ड जैकेट पहनी थी तस्वीरों में एक्ट्रेस लंदन में सड़क पर घूमते हुए दिख रही थी उनके इस लिबास को देखकर भी लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया था की उसका बेबी बंप नजर आ रहा है आपको बता दें कैटरीना लंबे समय से लंदन में ही है और ऐसे में लोग ये तक कह रहे है की एक्ट्रेस के बच्चे की डिलिवरी वही होगी.
आपको बता दें कैटरीना ब्रिटिश हैं और लोग ये कयास लगा रहे हैं की वो अपने बच्चे को भी वही जन्म देंगे इसी साल मार्च में कैटरीना अंबानी के फंक्शन में दिखीं थीं और तब भी उनके प्रेग्नेंट होने की खबर वायरल हो गई थी लोग उन्हें देखते ही कहने लगे थे कि विक्की कौशल पापा बनने वाले हैं कैटरीना और विक्की के घर गूंजने वाली है किलकारी.
सलमान ख़ान पर गोविन्दा का बड़ा आरोप, खुलेआम ये क्या कह दिया
जामनगर एअरपोर्ट पर कैटरीना बेबी पिंक कलर का अनारकली सूट पहने दिखीं और उन्होंने तो पत्ते को शॉल की तरह वोट रखा था कट्रीना को ऐसे देख लोगों को शक हुआ और फिर वो कहने लगे की छुपा रही है अपना बेबी बंप कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को ढ़ाई साल बीत चुके हैं.
कपल ने 9 दिसंबर 2021 को धूमधाम से राजस्थान में रॉयल वेडिंग की थी एक्ट्रेस 40 साल की हो चुकी हैं वहीं कट्रीना को बच्चों का बहुत शौक है अपने पुराने इंटरव्यू में कट्रीना कहा करती थी कि 35 की उम्र में वो माँ बन जाए की खैर अब वो उस उम्र से 5 साल ज्यादा क्रॉस कर चुकी है.
रेखा-अभिषेक को इस हालत में देख ऐश्वर्या-अमिताभ के उड़े होश
एक्ट्रेस ने फ़िलहाल अभी कोई फ़िल्म साइन नहीं की है ऐसे में अगर एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली शुरू करने की सोंची है तो ये उनका एकदम सही फैसला है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.