कड़ाके की ठंड में बिकिनी पहनकर कैटरीना कैफ ने समंदर में गोते लगाए, पति विक्की कौशल संग रोमेंटिक हुईं सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कौशल बहू का हॉट अवतार, नए साल से पहले कैटरीना कैफ की बो*ल्डनेस ने मचाया तहलका, जी हाँ एक वेकेशन से लौटने के बाद अब दूसरे वेकेशन ट्रिप पर निकले विक्की और कैट, आज सुबह सुबह एअरपोर्ट पर स्पॉट हुई विक्की और कैट की जोड़ी, वेल अब नए साल का जश्न मनाने कपल कहाँ गए हैं किस डेस्टिनेशन से विक्की और कैट अपने न्यू ईयर का वेलकम करेंगे ये तो फिलहाल पता नहीं चला है.
लेकिन नए वेकेशन ट्रिप पर जाने से पहले अब सोशल मीडिया पर विक्की और कैट की रोमेंटिक तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल के साथ इंग्लैंड वेकेशन से अपनी प्यार भरी फोटो शेयर की है जिसमें एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे है मिस्टर और मिसेस कौशल, फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें काफी रोमैन्टिक और प्यारी है सबसे पहले एक तस्वीर में पीछे समंदर ही समंदर दिख रहा है और एक दूसरे की बाहों में कैट और विक्की बेहद ही प्यारे लग रहे हैं.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
एक दूसरे के साथ रोमैन्टिक होते हुए कपल ने फोटो अपने इंग्लैंड वेकेशन से शेयर की हैं तस्वीर में कैट विक्की के खिलखिलाते चेहरे इनकी क्वालिटी टाइम को साफ दिखा रहे हैं तो वहीं ऑल ब्लैक लुक में कैटरीना और विक्की काफी कूल भी लग रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए कट्रीना ने कैप्शन में लिखा ‘प्यार परिवार और ब्रिटिश जंगली इलाके’. पति विक्की कौशल के साथ रोमांटिंक हुईं कैटरीना ने कई सारी फोटोज और भी शेयर की है जिसमें वो कड़ाके की ठंड में समुद्र के किनारे बिकिनी पहन कर बो*ल्ड होती नजर आ रही है.
भयंकर ठंड में कौशल बहू का ये हॉट अवतार पास को खूब पसंद आ रहा है साथ ही ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है इसके साथ कैटरीना ने विक्की का हाथ थामे सैर करते हुए प्यार भरी फोटो शेयर की है जिसमें कोहरे के बीच ब्रिटिश जंगल की सैर करते कपल हुए नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर लग रहा है जैसे दोनों को रैन्डम कैप्चर किया गया है इसी के साथ बाकी की तस्वीरों में कैटरीना अपनी फैमिली और के साथ फन करती भी नजर आ रही हैं किसी तस्वीर में ग्रुप डिस्कशन हो रहा है.
तो किसी फोटो में सब एक दूसरे के पीछे चलते भी इन नजर आ रहे हैं तो वहीं बता दें इंग्लैण्ड में क्वालिटी टाइम बिताने से पहले कैटरीना ने अपने मायके में क्रिसमस सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीरें भी कैटरीना ने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की थी लंदन में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान विक्की कौशल भी कैटरीना कैफ के साथ मौजूद थे खैर अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा की कैट और विक्की अब न्यू ईयर कहा और कैसे सेलिब्रेट करेंगे.