अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइन्सेस ने 18 दिसंबर को ऑस्कर में भेजी गई फिल्मों की लिस्ट जारी की जिसमें किरण राव की बहुचर्चित फ़िल्म लापता लेडीज का कहीं नाम नहीं था ये फ़िल्म ऑस्कर्स की रेस से अब बाहर हो गई है मगर अभी भी एक छोटी सी उम्मीद बाकी है इंडिया की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फ़िल्म कैटेगरी में ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी की फ़िल्म संतोष का नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया है 97 अकैडमी अवार्ड्स में इंडिया की तरफ से लापता लेडीज को भेजा गया था.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 14
तमाम हिट और क्रिटिकली अक्लेम फिल्मों को पछाड़ते हुए इस फ़िल्म को ऑस्कर्स के लिए भेजा गया था मगर अब अकैडमी की तरफ से छांटी गई कुल 15 फिल्मों की लिस्ट से लापता लेडीज बाहर हो गई इसी 15 फिल्मों की लिस्ट में शहाना गोस्वामी और सुनीता राजवर की फ़िल्म संतोष का नाम भी शुमार है हालांकि ये यूके से भेजी गई फ़िल्म है जो इंडिया के बैकड्रॉप पर बनी है इसलिए भारतीय इस फ़िल्म को अपना मान रहे है अब इन 15 फिल्मों में से फाइनल पांच फिल्मों का अनाउंसमेंट किया जाएगा.
अकैडमी के मुताबिक 85 देशों और क्षेत्रों से ये सारी फ़िल्में भेजी गई थी जिनमें से इन 15 फिल्मों का सलेक्शन किया गया है अब ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन 17 जनवरी को होंगे देखना होगा उस लिस्ट में संतोष का नाम होता है या नहीं, ये एक नई शादीशुदा औरत की कहानी है जिसके पति की मौत के बाद पति की कॉन्स्टेबल वाली नौकरी उसे मिल जाती है और वो एक लड़की के म*र्डर की छानबीन करती है लापता लेडीज की बात करें.
तो इस फ़िल्म सितंबर में फ़िल्म फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया ने इंडिया की तरफ से ऑस्कर्स में भेजा था इसका सलेक्शन 29 फिल्मों में से किया गया था इसमें रणवीर के ऐनिमल, मलयालम हिंदी फ़िल्म ऑल वी इमैजिनस लाइफ का नाम भी था इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने लापता लेडीज के ऑस्कर्स रेस से बाहर होने पर रिऐक्शन लिया उनका कहना है ज़ाहिर तौर पर हमारी पूरी टीम निराश हैं.
मगर साथ ही साथ हम इस बात के लिए शुक्रगुजार हैं कि सभी ने हमारा इतना सपोर्ट किया लापता लेडीज के ऑस्कर से बाहर होने के बाद फ़िल्म की टीम के साथ साथ फैन्स और कई बड़े फिल्म मेकर्स जैसे कि हंसल मेहता एफएफआई से नाराज हैं हालांकि संतोष फ़िल्म को लेकर फैन्स की उम्मीद बनी हुई है देखना होगा की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फ़िल्म का ऑस्कर अवॉर्ड अब किसे मिलता है बाकी इस खबर पर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 13