2019 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जबरात फ़िल्म आई थी नाम था गली बॉय, ज़ोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में रणवीर आलिया का करिअर तो चमकाया ही साथ में सिद्धांत चतुर्वेदी जैसा ऐक्टर इंडस्ट्री को दे दिया, अब खबर है कि गली बॉय का सीक्वल बनने की तैयारी की जा रही है जिसमें विक्की कौशल और अनन्या पांडे को कास्ट किया जा सकता है फ़िल्म फेयर ने गली बॉय 2 को लेकर एक रिपोर्ट छापी जिसमें बताया गया कि मेकर्स विक्की और अनन्या से इस प्रोजेक्ट को लेकर बात कर रहे हैं.
इसके लिए कई सारी मीटिंग भी हो चुकी है मगर अभी तुरंत से कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है कास्ट के साथ फ़िल्म के लिए नए डाइरेक्टर को भी लॉक कर लिया गया है फिल्मफेअर ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया अनन्या पांडे की फ़िल्म खो गए हम कहाँ के डायरेक्टर अर्जुन सिंह गली बॉय के सीक्वल को डायरेक्ट कर सकते हैं वो इस बात के लिए श्योर है की अनन्या पांडेय गली बॉय 2 के किरदार को बखूबी निभाएंगी विक्की भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
अब देखना होगा कि ऑफिशियली कब इस फ़िल्म की अनाउंसमेंट की जाती है गली बॉय आलिया रणवीर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी होंगे या नहीं इस पर भी सोर्स ने बात की, बताया कि सीक्वल में तो आलिया रणवीर नहीं दिखेंगे मगर अगर दूसरा पार्ट सक्सेसफुल रहा तो इसके तीसरे पार्ट में ये सारी स्टार कास्ट साथ दिख सकती है मगर अभी इसपर कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी फिलहाल तो गली बॉय के दूसरे पार्ट को लेकर खबरें आ रही है.
सब कुछ ठीक रहा तो इस साल फ़िल्म की अनाउंसमेंट भी हो सकती है पहली वाली गली बॉय की कहानी एक स्ट्रगलिंग रैपर मुराद की थी फ़िल्म से आलिया भट्ट का किरदार सफीना और सिद्धांत चतुर्वेदी का किरदार शेर खूब पॉपुलर हुआ फ़िल्म के गाने और रैप खूब चले, इस फ़िल्म को बहुत सारे अवार्ड्स भी मिले थे बाकी विक्की कौशल और अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की इन दिनों संजय लीला भंसाली की फ़िल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं.
इस पिक्चर में उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आएँगे इस फ़िल्म से पहले विक्की की एक और पिक्चर है जिसे रिलीज होना है ये हैं लक्ष्मण उतेकर की छावा, इसे इस साल रिलीज किया जाएगा इसके अलावा अनन्या पांडे रीसेंट्ली नेटफ्लिक्स की फ़िल्म सीटीआरएल में नजर आई थीं इस खबर पर आप क्या सोचते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं.