पिछले दिनों हिमेश रेशमिया की फ़िल्म बैडएस रविकुमार का ट्रेलर आया कुछ ही देर में इसके डायलॉग में इन्टरनेट पर आग लगा दी, इतने जहरीले डायलॉग्स पर मीम्स भी बनने लगे. अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है ये विडिओ पवन सिंह का है. लोगों का कहना है कि हिमेश की फ़िल्म का डायलॉग मनसिंह से कॉपी किया गया है आपको बता दें बैडएस रविकुमार के ट्रेलर में एक डायलॉग है जिसमें हिमेश रेशमिया का किरदार कहता है.
“कुंडली में शनि, घी के साथ हनी और रवि कुमार से दुश्मनी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है”, इनके इस डायलॉग को लोगों ने पसंद किया मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे है की ये भोजपुरी स्टार पवन सिंह सब पहले ही बोल चुके हैं. इंस्टा पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें पवन सिंह दिख रहे हैं वो कहते हैं “कुंडली में शनि दिमाग में मनी और पवन सिंह से दुश्मनी सेहत के लिए हानिकारक होती है”.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
इस क्लिप में हिमेश रेशमिया और पवन सिंह को कंपेयर किया जा रहा है. हालांकि पवन सिंह की ये क्लिप उनकी किस फ़िल्म की है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है इस वीडियो के बाद फैन्स में लगभग जंग छिड़ गई है पवन सिंह के फैन्स बॉलीवुड को कॉपी करने वाला कह रहे हैं हिमेश के फैन्स उनका पक्ष ले रहे हैं उनका कहना है कि ये डायलॉग हिमेश के अंदाज की वजह से पॉपुलर हुआ है वैसे बैडएस रविकुमार में हिमेश के अंदाज की तारीफ हो रही है.
बीते दिनों द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया ने इसके डायलॉग राइटर बंटी राठौर से बात की थी उन्होंने बताया था की मेकर्स इस फ़िल्म से इसके कॉन्टेंट से पूरी तरह से वाकिफ हैं यहाँ तक कि जो लोग ट्रेलर का मजाक उड़ा रहे हैं उन्हें भी ये पता है की कुछ अलग होने वाला है इसलिए मेकर्स ने ट्रेलर की शुरुआत में ही एक कार्ड दे दिया जिसमें लिखा था ‘लॉजिक ऑप्शनल’.
7 फरवरी को रिलीज के लिए स्केड्यूल इस फ़िल्म के ट्रेलर को सिर्फ यूट्यूब पर अब तक 78 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं फ़िल्म के तीन गाने भी रिलीज हुए हैं जिसमें से सबसे ज्यादा 77 मिलियन व्यूज ‘दिल के ताजमहल’ के गाने को मिले हैं बैडएस रविकुमार के ट्रेलर और गाने ने इतना तहलका मचाया है तो उम्मीद जताई जा रही है की पिक्चर भी बॉक्स ऑफिस पर क्रेजी कमाई करने वाली है.