बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना क्यों महानायक अमिताभ बच्चन से जलते थे क्या वजह थी कि वो जेलस हो गए थे अमिताभ बच्चन से क्या वजह थी कि अमिताभ बच्चन से वो खुद को कंपेयर करने लगे थे जी हाँ आज हम उस थ्रो बैक टाइम की बात करेंगे जब राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन से जेलस होने की वजह खुलकर खुद बताई थी.
नशे में चूर पत्नी ट्विंकल को इस हालत में देख शर्म से पानी हुए अक्षय कुमार
और स्वीकार भी किया था की हाँ वो अमिताभ से जलते थे जब दीवार फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना को किया रिग्रेट कहानी हो उस वक्त 70 के दशक के जी हाँ अपनी अपैरल हाइट ऑफ स्टारडम की वजह से इन राजेश सबसे ज्यादा मशहूर है लेकिन उस वक्त अमिताभ उनके टक्कर में आ जाएंगे उन्होंने सोचा था राजेश काफ़ी घमंडी में रहे थे.
ऐश्वर्या-अभिषेक से दूर होने वाली है बेटी आराध्या
कहा जाता है राजेश अपनी मन की सुनते थे डायरेक्टर्स भी उनसे डरा करते थे और तब आनंद जिस फिल्म अमिताभ बच्चन को साइड और राजेश को लीड में दिखाया गया है उस फिल्म से ही दोनों के बीच काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग बनी अमिताभ बच्चन के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट वो फ़िल्म थी और राजेश के लिए करियर में गिरावट का कारण अमिताभ बच्चन को दीवार फ़िल्म मिलना.
![Know why Rajesh Khanna kneeled before Amitabh Bachchan Know why Rajesh Khanna kneeled before Amitabh Bachchan](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Know-why-Rajesh-Khanna-kneeled-before-Amitabh-Bachchan-300x171.jpg)
सलीम जावेद ने इस फ़िल्म में राजेश खन्ना को कर दिया था रिप्लेस हाँ जी हाँ आपको बताना चाहेंगे कहानी काफी मशहूर हैं एंग्री यंगमैन के तौर पर अमिताभ बच्चन की राजेश ने मेन्शन किया था यश चोपड़ा चाहते थे राजेश करें काम इस फ़िल्म में लेकिन सलीम जावेद थे इस फ़िल्म के अगेन्स्ड सलीम जावेद और राजेश के बीच नहीं बनती थी बात.
बॉलीवुड स्टार्स के जैसी रंगीन नहीं थी ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की पहली होली
और उन्होंने कर दिया था मना यश को ये स्क्रिप्ट देने से अगर अमिताभ की जगह राजेश को दिया जाए यश जी भी चाहते थे की राजेश इस फ़िल्म में काम करें लेकिन राजेश के पास कोई चॉइस नही था उन्होंने आखिर में अपनी फ़िल्म को दे दिया और उन्हें लगा शायद अमिताभ बेहतर कर सके इस फिल्म में और यही अमिताभ बच्चन को लगा कि उनके लिए सबसे बड़ा मौका है.
राजेश ने अमिताभ के टैलेंट की काफी तारीफ की अमिताभ बहुत बड़ा तोहफा है टैलेंट से भरपूर है लेकिन आनंद और नमक हराम जैसे फिल्मों में उनके साथ काम करने वाले अमिताभ को लेकर राजेश ने कहा मैंने सिर्फ दो रील देखे थे दीवार के और ईमानदारी से कहूंगा वाह क्या बात है अगर चावल के एक दाने निकालो तो पता लग जाता है क्या है.
जया बच्चन- हेमा मालिनी में महामुक़ाबला से अलग हुआ खुलासा
बट टैलेंट नीट द राइट ब्रेक ये राजेश ने अमिताभ की तारीफ की थी और उनका घमंड वाकई में टूट गया था कि अमिताभ उनसे भी बेहतर हैं और सक्सेसफुल होने के बावजूद राजेश मुस्तैद किया था जिसका नतीजा अमिताभ के लिए शानदार निकला फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.