साल 2022 में रोहित शेट्टी की फ़िल्म सर्कस रिलीज हुई थी कास्ट में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज़ और पूजा हेगड़े जैसे नाम थे ये गुलजार की फ़िल्म अंगूर पर आधारित थी जो खुद शेक्सपियर के कॉमेडी ऑफ एरर्स से प्रेरित थी, खैर सिनेमाघरों में सर्कस बिल्कुल भी नहीं चली फ़िल्म को 6 करोड़ 25 लाख रूपये की ओपनिंग मिली फ़िल्म का बजट करीब 150 करोड़ रूपये था सर्कस का लाइफटाइम कलेक्शन 35 करोड़ 65 लाख रूपये तक ही पहुँच सका फ़िल्म के रिव्युज में मेकर्स की खूब आलोचना हुई थी.
अब हाल ही में फ़िल्म के राइटर यूनुस सजवाल ने रोहित शेट्टी के सर्कस बनाने के पीछे की वजह बताई है डिजिटल कमेंट्री नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में यूनुस से पूछा गया की सर्कस की नाकामयाबी से कैसे डील किया तो यूनुस ने बताया रोहित सर आपको ये बात नहीं बताएंगे क्योंकि वो अपने बारे में बात करना पसंद नहीं करते, कोविड आया और फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई सूर्यवंशी रिलीज होने वाली थी और तब ये हुआ की पिक्चर डिले होने वाली है पहले 21 दिन का लॉकडाउन था.
- शाहिद कपूर की Deva को किस बात से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है?
- ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन ने तंग आकर हाई कोर्ट का रुख किया
- From Akshay Kumar to Priyanka Chopra: इन सितारों का है सेना से गहरा कनेक्शन!
और फिर वो बढ़ता चला गया उधर हमारी पिक्चर रुक गई रोहित सर ने ये सोचा की तब तक कम से कम हम लोग मिलकर ज़ूम मीटिंग कर लेते है कोई सब्जेक्ट तो बनाए उन्होंने प्रोडक्शन वालों को फ़ोन करके सितंबर के लिए महबूब स्टूडियो को बुक भी कर लिया था वो एक इनडोर फ़िल्म बनाना चाहते थे वो फ़िल्म उन्होंने अपनी यूनिट के लिए बनाई उन्होंने कहा की यार मैं अगर 2 साल काम नहीं करूँगा तो मेरा चल जाएगा पर ये यूनिट वालों का घर कैसे चलेगा क्योंकि मैं कहीं काम नहीं कर पा रहे हैं.
उनकी तमाम सेविंग्स खत्म हो गयी तो मुझे एक स्टूडियो बेस्ड फ़िल्म बनानी है जिससे उन सभी का खर्च चलता है यूनुस ने आगे बताया की उस वक्त सिर्फ आप 90 या 100 लोगों के साथ छूट कर सकते थे लेकिन रोहित अपनी सीट पर 500 लोगों को बुलाकर रखते थे उनकी शूटिंग ना हो लेकिन फिर भी उन्हें सेट पर बुलाया जाता था ताकि उन्हें रोजाना पैसा मिलता रहे, यूनुस ऐसे पहले शख्स नहीं हैं जिन्होंने रोहित शेट्टी से जुड़ी ऐसी कोई बात बताई हैं मुकेश तिवारी और ब्रिजेश हिरजी ने रोहित के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि रोहित हमेशा सबसे पहले अपनी टीम के बारे में सोचते हैं ब्रजेश ने गोलमाल 4 पर भी रोहित के साथ काम किया था फ़िल्म की शूटिंग से पहले ब्रजेश की पीठ की सर्जरी हुई थी उन्हें डाइट को लेकर सख्ती बरतने को कहा गया था एक दिन ब्रजेश के घर खाना नहीं आया था ये बात रोहित को पता चल गयी उन्होंने अपना टिफिन बृजेश को दे दिया कहा कि मुझे आज भूख नहीं है क्या तुम आज हमारा टिफिन खा लोगे बृजेश बताते हैं कि रोहित अपनी डाइट का बहुत ध्यान रखते हैं और उन्होंने बिना किसी को बताए अपना टिफिन ब्रजेश को दे दिया.