बॉलीवुड में बैक टू बैक शादियों का फंक्शन होने वाला है पहले तो अभी रकुल प्रीत सिंह की शादी हुई और अब एक बार फिर से बॉलीवुड में कपल की शादी होने वाली है और वो भी अगले महीने यानी की मार्च में बता दें कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं इनकी डेट भी अनाउंस हो चुकी है और साथ ही कृति ने तो अपनी ये सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी एक हिट भी दे दी.
जानिए पंकज उधास की कुल संपत्ति, बंगला और लक्जरी कारें
दरअसल शादी का हिंट देते हुए प्रीति ने एक तस्वीर फैन्स के साथ साझा की और इस तस्वीर के कैप्शन में की इससे फाइनल हो गया कि अब ये कपल मार्च में शादी के बंधन में पलने वाला है साथ ही बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की रोका सेरेमनी भी हो चुकी है क्योंकि बीतें दिन जिस तरीके से उनकी बहन ने तस्वीर साझा की थी उसमें इस बात की कयास लगाए जा सकते हैं.
सलमान के ससुर बनेंगे शक्ति कपूर, 59 के सलमान चढ़ेंगे घोड़ी
वेल बात करें डेट की तो डेट कौन सी अनाउंस हुई है कब मार्च में आखिर सात फेरे लेने वाले हैं आइये जानते हैं बीते दिन रकुल प्रीत सिंह की जैकी भगनानी के साथ शादी हुई अब बॉलीवुड में एक और कपल की शादी होने वाली हैं कृति और पुलकित सम्राट जी हाँ कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट काफी लंबे वक्त से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब दोनों शादी करने के लिए भी तैयार है.
![Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat's wedding date fixed Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat's wedding date fixed](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/02/Kriti-Kharbanda-and-Pulkit-Samrats-wedding-date-fixed-300x171.jpg)
जल्द ही दोनों की शादी हो सकती है मीडिया रिपोर्ट की माने तो कृति और पुलकित सम्राट इसी साल शादी करने वाले हैं अगले महीने में ही उनकी शादी होने वाली है रिपोर्ट की मानें तारीख भी सामने आ चुकी है ये तारीख है 13 मार्च जी हाँ कहा ये जा रहा है कि 13 मार्च को ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है वेडिंग की तैयारियां भी शुरू हो गई है लेकिन अभी वेडिंग वेन्यू फाइनली नही हुआ है.
बुढ़ापे में अमिताभ ने छोड़ा घर, जलसा से उठा अमिताभ का हाथ
बता दें कि 14 फरवरी को पुलकित सम्राट ने वेलेंटाइन डे के मौके पर कृति खरबंदा के साथ अपनी एक रोमेंटिक तस्वीर शेयर की थीं तस्वीर में कपल एक नाव पर क्वालिटी टाइम से एन्जॉय कर रहा था हालांकि तस्वीर के साथ पुलकित ने एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा जिसमें वो कृति संग अपने प्यार का कबूलनामा करते हुए नजर आ रहे थे.
डेटिंग ऑन द एज ऑफ अलीव मैं करता हूँ मैं करता हूँ मैं तुमसे प्यार करता हूँ इस तरीके से जब पुलकित सम्राट नीय लिखा तो इसके बाद कृति ने भी अपने वेकेशन की प्यारी सी तस्वीरें शेयर की और इसके बाद कृति ने जो कुछ लिखा है इससे साफ हो गया कि जल्द ही ये कपल मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाला है.
नव्या नवेली नंदा ने पहली बार ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन पर किया खुलासा
कृति ने लिखा है की आओ मार्च में एक साथ हाथ में हाथ डाले हैप्पी वैलेंटाइन डे इस तरीके से मार्च का जब कृति ने ज़िक्र किया तो ये साफ हो गया कि मार्च में ये कपल सात फेरे लेने वाला है बता दें कि पुलकित की कजिन रिया लुथरानी पुलकित और एक कृति की इंगेजमेंट रिंग पहनी हुई तस्वीर शेयर की थी.
जिसके बाद इस तस्वीर से ये साफ हो चुका था कि कपल की रोका सेरेमनी हो चुकी है अब फैन्स शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
धर्मेंद्र नें बनाया घर में दोनों बेटियों के लिए सख्त नियम