कुमार सानू की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने शॉकिंग खुलासा किया है. कुनिका ने बताया है कि जब सानू की पत्नी को ये पता चला की वो मेरे साथ रिश्ते में हैं तो उन्होंने मेरी कार हॉकी से चकनाचूर कर डाली. कुनिका ने बताया की वो और सानू एक साथ एक घर में रहने लगे थे, सिद्धार्थ पॉडकास्ट में कुनिका ने बताया कि वो पहली बार कुमार सानू से अपनी एक दोस्त के घर पर मिली थी उस वक्त सानू अपनी खराब शादी की वजह से डिप्रेशन में थे.
वो सानू से बतौर एक फैन की तरह मिली थी उन्होंने रिलेशनशिप के बारे में कभी नहीं सोचा था. कोनिका ने बताया कि जब सानू ने उनके माथे पर किस किया और हाथ पकड़कर बाय बोला तो उन्हें करंट सा लगा, वहीं से उनके प्यार की शुरुआत हुई. कुनिका ने बताया की 1 दिन सानू होटेल आए और वहाँ दोनों ने साथ में डिनर किया उस समय शानू ने काफी शराब पी ली थी और वो इतना डिप्रेशन में थे की होटल की खिड़की से कूदने वाले थे.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
कुनिका ने बताया कि उन्होंने और सानु की बहन ने उन्हें नीचे उतारा, उस समय वो बहुत रो रहे थे और वही समय था जब दोनों की करीबियां बढ़ीं, कुमार अपनी फैमिली को छोड़ कर कुनिका के साथ एक फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे और वो उनकी हर चीज़ का बहुत ध्यान रखती थी कुनिका ने कहा कि वो कुमार सानू के साथ पत्नी की तरह रहती थी उन्होंने कहा कि उन दोनों का रिलेशनशिप शकुंतला और दुष्यंत की तरह था.
लेकिन फिर कुनिका को सानू के बारे में कुछ ऐसा पता चला कि उनका दिल टूट गया और 5 साल में उनका रिश्ता खत्म हो गया, हालांकि कुनिका ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्हें कुमार के बारे में क्या पता चला कुमार सानू की पहली शादी 1980 के दशक में रीता भट्टाचार्य से हुई थी इनके तीन बच्चे जी को जस्सी और जॉन कुमार सानू हुए, बाद में जोड़े का तलाक हो गया.
सानू ने इसके बाद सोनी भट्टाचार्य से शादी की कुमार के बेटे जॉन ने उन पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने अपने नाम के अलावा कुछ नहीं दिया जॉन ने कहा था कि उनकी परवरिश में पिता का कोई हाथ नहीं है जॉन के इन आरोपों पर कुमार सानू नाराज हो गए थे और फिर उन्होंने कहा था कि वो कभी बेटी से नहीं मिलेंगे, फिलहाल कुनिका ने सानू के बारे में ये खुलासा करके सबको चौंका दिया है.