2024 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए है और एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी देश की बागडोर संभालने के लिए तैयार है लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे से खफा होकर रामायण के लक्ष्मण उर्फ सुनील लहरी ने अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है आइये जानते हैं कि उन्होंने इस पर क्या रिएक्शन दिया है जैसा की आप सभी जानते है कि इस बार 400 पार बीजेपी ने इस नारे के साथ चुनावी हुंकार भरी थी.
अभी! अभी! धर्मेंद्र को लगी भयानक चोट, दाये पैर का हुआ बुरा हाल
बीजेपी की लहर देख समर्थन मान रहे थे की इस बार 2019 से भी बड़ा परिणाम देखने को मिलेगा लेकिन 4 जून को जो नतीजे सामने आया है वो चौकाने वाले रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनडीए को 292 सीटें हासिल हुईं वहीं विपक्षी दलों को 234 सीटों से संतुष्टि हासिल करनी पड़ेगी लेकिन हैरानी की बात तो ये रही कि आयोध्या में बीजेपी की करारी हार हुई है.
कंगना रनौत की जीत के तुरंत बाद बॉलीवुड से आई बेहद बड़ी खुशखबरी
जिसको देखकर रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी भी हैरान हुए एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अब लोकसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दिया रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी सोशल मीडिया पर वैसे तो खूब एक्टिव रहते हैं और अपनी बातों और पुरानी किस्सों को अक्सर लोगों के सामने लाते रहते हैं.
![Lok Sabha Elections 2024 Ramayan's Laxman Sunil Lahiri vented out his anger on social media Lok Sabha Elections 2024 Ramayan's Laxman Sunil Lahiri vented out his anger on social media](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Lok-Sabha-Elections-2024-Ramayans-Laxman-Sunil-Lahiri-vented-out-his-anger-on-social-media-300x171.jpg)
लेकिन इस बार सुनील लहरी लोकसभा चुनाव के चुनावी परिणामों से हैरान हैं और उन्होंने इस पर क्या कहा आइये हम आपको बताते हैं होता यूं है की सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसकी उन्होंने शुरुआत जय श्रीराम के साथ की है सुनील लहरी ने कहा कि जय श्री राम इलेक्शन के रिज़ल्ट देखकर बहुत निराशा हुई है.
अभिजीत भट्टाचार्य ने अमिताभ-जया पर जमकर साधा निशाना
इसलिए मैं कहता था वोट दो वोट दो लेकिन किसी ने नहीं सुनी अब गठबंधन की सरकार बनेगी क्या ये गठबंधन सरकार को 5 साल तक सही से चला पाएगी सोचिये जरा जानकारी के लिए बताना चाहेंगे सुनील लहरी यही नही रुकते हैं और आगे कहते हैं की मुझे इस बात की खुशी है कि दो ऐसे लोगों ने जीत दर्ज कराई है जिन्हें बहुत पसंद करता हूँ दोनों ने इलेक्शन में शानदार जीत दर्ज कराई है.
पहली है कंगना रनौत जी जो नारी शक्ति का जीता जागता स्वरूप है उन्होंने मंडी से जीत दर्ज कराई है दूसरे है मेरे बड़े भाई समान अरुण गोविंद जी वो मेरठ से इलेक्शन जीते हैं दोनों को मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं जय श्रीराम फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
कंगना रनौत का हिमाचल में एक नहीं दो-दो बंगले हैं, ऐसा है उनका करोड़ों का पुश्तैनी और नया घर