अमेरिका के लॉस ऐंजिल्स में आग है कि बुझने का नाम नहीं ले रही है हर दिन आग से जान गवाने वालों की तादाद में इजाफा हो रहा है आम से लेकर खास तक सबके सपने इस आग में झुलस कर राख हो गये हैं अमेरिका के लॉस एंजलिस में जंगल में लगी आग ने कहर बरपाना जारी रखा है लॉस एंजिल्स काउंटी के मेयर का कहना है की आग की चपेट में आए कई इलाकों तक पहुँच पाना सुरक्षित नहीं हैं और जान गवाने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है मौसम वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है की अभी और तेज हवाएं चल सकती है.
जो आग को और ज्यादा भड़का सकती है अब तक 1,80,000 लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया जा चुका है कई इलाकों में आग ने इतनी तबाही मचाई है कि उन्हें पहचानना भी नहीं जा सकता कुछ जगहों पर सड़कों को खोदा जा रहा है ताकि गैस की पाइप से सप्लाई रोकी जा सके क्योंकि कुछ जगहों पर गैस लीक होने से आग और भीषण रूप ले चुकी है ये आग पांच अलग अलग अलग जगहों पर भड़की हुई है इनमें कैनेथ इलाके में आग लगी है पहले पुलिस ने कहा था की ऐसा लगता है की किसी ने ये जानबूझकर आग लगाई है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
और शक के आधार पर एक शख्स को भी हिरासत में लिया गया था मगर अग्निशमन विभाग के चीफ ने बीबीसी को बताया है कि भले ही अभी जांच जारी है लेकिन अभी तक ऐसे कोई भी सबूत नहीं मिले हैं जो ये बताये की ये जानबूझकर आग लगाई गयी हैं कुछ जगहों पर लूटपाट की खबरें आने के बाद अमेरिकी सेना की रिज़र्व फोर्स नेशनल गार्ड्स की भी तैनाती की गई है अधिकारियों का कहना है कि अब तक कम से कम 10,000 घर और दूसरी इमारतें या तो पूरी तरह तबाह हो गई या उन्हें नुकसान पहुँचा है.
अनुमान है कि अब तक 135 से 150 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है लॉस ऐंजिल्स के अधिकारियों का कहना है कि जंगलों की आग में हजारों घर और कई मकान दुकानें तबाह हो गई आग की वजह से पूरा इलाका राख में तब्दील हो गया है मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है पिछले तीन रात से लगी हुई ये आग है और बीच में हवाएं कम तो हुई तो आग बुझाने वालों को थोड़ी राहत मिली है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.