बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा की आज वेडिंग ऐनिवर्सरी है शत्रुघ्न सिन्हा ने 44 साल पहले 9 जुलाई को पूनम सिन्हा से शादी रचाई थी 44वें ऐनिवर्सरी पर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटे लव सिन्हा ने एक फैमिली फोटो शेयर करके अपने पैरंट्स को विश किया है लेकिन उन्होंने फोटो से बहस सोनाक्षी सिन्हा को हटा दिया है लव की पोस्ट में उनके पापा शत्रुघ्न, माँ पूनम और भाई कुश सिन्हा ही नजर आ रहे है.
अंबानी की शादी के बीच कैटरीना कैफ़ ने दी बेहद बड़ी ख़ुशख़बरी
लव की फैमिली पोस्ट उनकी बहन सुनाक्षी गायब है लव सिन्हा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा मेरे शानदार पैरेंटस को हैपी ऐनिवर्सरी हम खुशकिस्मत हैं कि आप हमारे पैरंट्स को हमने आप दोनों के साथ जीतने भी मोमेंट शेयर किए हैं उसके लिए भी हम खुद को ग्रेटफुल मानते हैं मम्मी पापा के लिए लव सिन्हा की खूबसूरत पोस्ट फैन्स का दिल जीत रही है.
![Luv Sinha Breaks Relation With Sister Sonakshi Sinha After Wedding With Zaheer Iqbal Luv Sinha Breaks Relation With Sister Sonakshi Sinha After Wedding With Zaheer Iqbal](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Luv-Sinha-Breaks-Relation-With-Sister-Sonakshi-Sinha-After-Wedding-With-Zaheer-Iqbal-300x169.jpg)
लेकिन फैमिली फोटो से उनकी बहन सोनाक्षी को मिसिंग देखकर फैंस हैरान रह गए लव की पोस्ट के बाद फैंस का मानना है कि वो ज़हीर संग एक्ट्रेस की शादी से अब तक नाराज हैं बता दें कि लव सिन्हा अपनी इकलौती बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल नहीं हुए थे शादी के बाद उन्होंने कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए थे.
पिता और भाई की बात सही निकली सोनाक्षी सिन्हा ने अपनाया शादी के बाद इस्लाम धर्म
उनका कहना था की वो कुछ लोगों से ताल्लुक नहीं रखना चाहते इसीलिए बहन की शादी में नहीं गए थे फ़िलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.