आज हम बात करना चाहेंगे माधुरी दीक्षित के सास ससुर के बारे में जी हाँ माधुरी दीक्षित के सास ससुर के बारे में आपने बहुत कम सुना होगा धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के सास ससुर लाइमलाइट की जिंदगी से दूर रहते हैं माधुरी के साथ पहले वो विदेश में ही अपने बेटे बहू परिवार के साथ रहा करते थे और उसके बाद माधुरी इंडिया जब लौटी तो सवाल उठा क्या उनके साथ उनके ससुर भी लौट आए हैं आपको बता दें श्री राम माधव नेने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक स्टार हस्बैंड है.
भरी महफ़िल में नशे में चूर होकर अमिताभ को खरी खोटी सुनाता रहा ये डायरेक्टर
वो एक डॉक्टर होने के साथ ही रिऐलिटी शोज़ में माधुरी को सरप्राइज़ देते हैं मैडम ए तुसाद में जब माधुरी दीक्षित का स्टैचू रखा गया था तो फिर माधुरी दीक्षित के साथ उनकी सासु माँ भी पहुंची थीं उस स्टैचू को देखने के लिए यानी अपनी बहू पे काफी प्राउड महसूस करती हैं माधुरी दीक्षित की सासु माँ ये तो सबको पता चल ही गया और ससुर के साथ उनकी बॉन्ड ऐसी है कि मानो वो उनके पिता ही हो.
5 साल के बेटे की मां ने करोड़पति मंगेतर से की व्हाइट वेडिंग
जी हाँ काफी लैविश जिंदगी जीते हैं माधुरी दीक्षित के सास और उनके साथ उनके स्पेशल बॉन्ड आपने शायद ना देखी ससुर के साथ हैप्पी फादर्स डे विश करते हुए तस्वीरें भी माधुरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं माधुरी के पिता के जाने के बाद उनके ससुर जी हैं जो माधुरी पार एक पिता की तरह प्यार लुटाते हैं अब बात कर लेते हैं माधुरी के सास ससुर के अलावा फैमिली के बाकी सदस्यों की तो माधुरी दीक्षित जितनी बड़ी सेलिब्रिटी हैं.
![Madhuri Dixit has such a relationship with her old in-laws Madhuri Dixit has such a relationship with her old in-laws](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Madhuri-Dixit-has-such-a-relationship-with-her-old-in-laws-300x171.jpg)
घर पर उतनी ही व्यावहारिक है जिसके कारण आज तक सास ससुर के साथ उनकी अनबन की कभी कोई बात ही नहीं बनी कभी ऐसा मौका माधुरी ने अपने सास ससुर को नहीं दिया कि वो उनसे नाराज हो फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बुढ़ापे में भी अमिताभ से एकतरफ़ा प्यार करने पर रेखा ने कह दी ये बात