धक धक गर्ल कही जाने वाली बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित की साड़ी ने इस बारी हर किसी की निगाह अपनी ओर खींच ली जी हाँ हाल ही में माधुरी दीक्षित की अब पिंक पर्पल शेड ट्रडिशनल बंदिश साड़ी जो है खूब चर्चा में बनी हुई हैं यकीन मानिएगा इस साड़ी की कीमत जान के आप भी हैरान हो जाएंगे.
जब 2 दिन तक अस्पताल में तड़पी ऐश्वर्या, ससुर अमिताभ ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल कुछ तस्वीरें आप सोशल मीडिया पर लगातार देख रहे होंगे जहाँ पर माधुरी दीक्षित बेहद ही खूबसूरत अंदाज में पिंक पर्पल साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही है यहाँ पर माधुरी का ये अंदाज देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएगा ऐसे में बताया जा रहा है कि माधुरी दीक्षित की ये जो साड़ी है उसकी वैल्यू ₹75,000 हैं.
![Madhuri seen in thousands of sarees, price will surprise you Madhuri seen in thousands of sarees, price will surprise you](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/Madhuri-seen-in-thousands-of-sarees-price-will-surprise-you-300x171.jpg)
जी हाँ बताया जा रहा है की बंदिश साड़ी माधुरी दीक्षित ने पहनी है जिस साड़ी की कीमत ₹75,000 है जिसने हर किसी की अटेंशन को अपनी ओर खींच लिया ऐसे में आपको बता दें कि कही ना कही माधुरी दीक्षित की ये जो साड़ी है वो कीर्ति कलेक्शन से ली गई है जहाँ पर बताया जा रहा है कि इस साड़ी की कीमत ₹75,000 हैं.
सालों बाद सलमान के गले लगी ऐश्वर्या, सरेआम झलका प्यार
आपको जानकारी दे देंगे कि धकधक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित जो है लगातार अपनी खूबसूरती के लिए अपने बेहतर डांस के लिए और इन दिनों अपनी साड़ी को लेकर खूब चर्चा का कारण बनी हुई है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे और आपको माधुरी दीक्षित का ये लुक कैसा लगा कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.