मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपना दिल हार बैठी है अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद कुछ ही दिनों में उनकी जिंदगी में एक नया शख्स की एंट्री हो गई है ये सीक्रेट शख्स कौन है उसे खुद मलाइका दुनिया के सामने लेकर आ गई है मलाइका और उनके नए प्यार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है अपने पति अरबाज खान को साल 2017 में तलाक देने के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही थी तो उन्होंने दुनिया के सामने आकर अपने प्यार को कबूल किया था.
बात शादी की दहलीज तक पहुँच गई थी अर्जुन का परिवार मलाइका को बहू बनाने के लिए तैयार था लेकिन फिर अचानक अर्जुन और मलाइका ने ब्रेकअप कर लिया किसी को इस खबर पर विश्वास नहीं हुआ दोनों के ब्रेकअप की खबर सबसे पहले हमने आपको बताई थी लेकिन अब मलाइका बहुत जल्द इस ब्रेकअप से उबर गई है और अब कहा जा रहा है कि उन्होंने इस नए शख्स का हाथ थाम लिया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में मलाइका ने स्टाइलिश राहुल विजय के साथ एक विंडो का इवेंट अटेंड किया था.
![Malaika Arora's New Boyfriend Rahul Vijay Sparks Dating Rumours After Romantic Selfie Featuring Malaika Arora's New Boyfriend Rahul Vijay Sparks Dating Rumours After Romantic Selfie Featuring](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/12/Malaika-Aroras-New-Boyfriend-Rahul-Vijay-Sparks-Dating-Rumours-After-Romantic-Selfie-Featuring-300x171.jpg)
इस इवेंट के दौरान मलाइका ने राहुल के साथ फोटो शेयर की ब्लैक कलर के आउटफिट में मलाइका के स्टाइलिश लुक ने लोगों का खूब ध्यान खींचा लेकिन मलाइका के इस किलर लुक से ज्यादा उनकी सेल्फी की चर्चा हो रही है जिसमें वो राहुल विजय के बहुत क्लोज़ नजर आ रही है दोनों फोटो में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं दोनों की इस फोटो को देखकर लोगों को लग रहा है कि मलाइका और राहुल रिलेशन में है राहुल विजय दुनिया के टॉप फैशन स्टाइलिश में गिने जाते हैं.
वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स तक को स्टाइल करते हैं वो जी क्यू बाज़ार इंडिया और ऑल इंडिया जैसी मैगजीन के एडिटर भी रह चुके हैं मलाइका एक बेटे की माँ हैं वो 51 साल के हो चुके हैं इस उम्र में भी उनके करोड़ों दीवाने हैं उनके फैशन सेंस के लोग कायल हैं इसी वजह से मलाइका अपनी ज़िंदगी के अधूरेपन को भरना चाहती है और जल्द से जल्द फिर से घर बसाने के लिए एक्साइटेड हैं आप क्या कहेंगे मलाइका के इस नए प्यार के लिए अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.