किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने पर ममता कुलकर्णी फूट फूट कर रो पड़ीं. महाकुंभ में हजारों की भीड़ के सामने एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का पटाभिषेक किया गया, पटाभिषेक में ममता का पूरे रीती रिवाजों के साथ कर्मकांड कराया गया, उन्हें दूध और शहद से नहलाया गया उन्हें सिंदूर और हल्दी भी लगाई उनके बालों को भी काटा गया इन पूरे रीती रिवाजों के दौरान ममता रोती रही, उनकी आँखों से आंसुओं की धारा बहती रही ये नजारा जिसमें भी अपनी आँखों से देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए.
इन रिवाजों के बाद ममता को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर घोषित किया गया, उनका नाम बदलकर श्रीयमाई ममता नंदागिरी महामंडलेश्वर कर दिया गया, इससे पहले उनका पिंडदान भी कराया गया ममता ने हमेशा के लिए संन्यास ले लिया है. अब वो कभी अपना घर नहीं बसाएगी और ना ही फिल्मों में काम करेगी परिवार मोह माया उन्हें सब त्यागना होगा, उनका काम लोगों को सही राह दिखाना होगा. साध्वी बनने और महामंडलेश्वर का पद मिलने के बाद ममता कुलकर्णी ने बताया कि वो 23 सालों से फिल्मी दुनिया से दूर रहकर धार्मिक यात्रा पर थी.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
और एक दिन उन्हें अध्यात्म की शक्ति का अहसास हुआ उसके बाद उन्होंने सनातन धर्म पर चलने का मन बना लिया इस दौरान ममता मीडिया के सामने भी आईं फिल्मों में लौटने के सवाल पर ममता ने कहा कि अब वो कभी बॉलीवुड में वापसी नहीं करेंगी. ममता 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रही हैं, उन्होंने साल 1991 से लेकर 2000 तक करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, वो उस दौर की सबसे बड़ी एक्ट्रेस रही dr*g विवाद में भी ममता कुलकर्णी सालों तक फंसी रही वो देश छोड़कर भी चली गई थी. दिसंबर महीने में वो 25 साल बाद भारत लौटी अब आते ही उन्हें किन्नर अखाड़े की सबसे बड़ी उपाधि दे दी गई है.